Bahraich Violence : बहराइच के महराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद लोग अब भयभीत नजर आ रहे थे, लेकिन एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च के बाद स्थिति कुछ हद तक शांत होती दिख रही है. फ्लैग मार्च से स्थानीय लोगों में भय कम हो गया है और वे अब घटना के बारे में खुलकर बोलने लगे हैं.
पप्पू जायसवाल ने बताई घटना की वजह
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय पप्पू जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राम गोपाल मिश्रा उन्हीं के घर से झंडा लगाने के लिए अब्दुल हमीद की छत पर गए थे. इस दौरान उनको गोली मारी गई. इसके बाद रामगोपाल को पप्पू के घर से वापस लाया गया. देखते-देखते घटना विकराल हो गई. पथराव होने के बाद मामला बढ़ गया. अब्दुल हमीद के पड़ोसी पप्पू जायसवाल ने बताया कि आसपास के गांवों में दहशत फैल गई. लोग इस जगह आने से डरने लगे.
51 उपद्रवी को जेल
महराजगंज में हुए इस दंगे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दो केस दर्ज किए हैं. मृतक राम गोपाल मिश्रा के भाई हरि मिलन की तहरीर पर सलमान समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जबकि मुस्लिम पक्ष, जिनके घर जलाए गए थे, ने भी केस दर्ज कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि महराजगंज में हुए दंगो के मामले में 51 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सभी का मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य जांच कराया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया है.
दंगे वाले दिन क्या-क्या हुआ?
रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आगजनी, पथराव और फायरिंग की घटनाओं ने सोमवार को और भीषण रूप ले लिया. एक दर्जन से अधिक मकान, वाहन और लखनऊ सेवा अस्पताल को आग के हवाले कर दिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश हेलीकॉप्टर से पहुंचे और उसके बाद हालात काबू में आए.
Bahraich Violence : बहराइच में उपद्रवियों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया, हिंसा के बाद अब पीड़ितों के सामने भुखमरी की नौबत
दो दिन बाद बहराइच में राहत
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. सोमवार दोपहर तीन बजे के बाद से कोई नई हिंसक घटना या तोड़फोड़ नहीं हुई है. पुलिस का दावा है कि अब शहर में पूरी तरह शांति है, और हालात पर नजर रखी जा रही है. पूरे मामले में अभी तक दो केस दर्ज हुए है.
Tags: Bahraich news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 15:26 IST