13.1 C
Munich
Monday, October 21, 2024

अमावस की रात भेड़ियों ने फिर किया हमला, 6 साल की मासूम हुई घायल

Must read


हाइलाइट्स

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा हैभेड़िए ने दादी के साथ सो रही 6 साल की मासूम अफसाना पर हमला कर दिया

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को अमावस की रात भेड़िए और खूंखार हो गए. अमावस की रात 8:00 बजे के बाद से ही भेड़िए के लोकेशन लगातार मिलने लगे, लेकिन वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ने में नाकाम रही.  हालांकि, प्रशासन पूरे इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रहा था. फिर भी भेड़िए ने बहराइच जिले के गिरधरपुर पंढवा गांव में 6 साल की मासूम अफसाना पर हमला कर दिया. मासूम अफसाना अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी दबे पांव भेड़िया घर के अंदर दाखिल हुआ और हमला कर दिया. लेकिन दादी की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया, जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग गया. दादी के कपड़ों और बिस्तर पर खून के निशान अभी मौजूद हैं.

डॉक्टर के मुताबिक अफसाना की हालत ठीक है. अफसाना का इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है. बीती रात भेड़िए के हौसले इस कदर बुलंद थे, इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं कि अफसाना पर हमला करने के बाद उसके घर के ठीक पीछे वाले घर पर भी आदमखोर हमला करने के फिराक में था. लेकिन गांव वाले लगातार पहरेदारी कर रहे थे, जिसकी वजह से आदमखोर भेड़िए को भागना पड़ा.

भेड़िया सामने से काफी मजबूत चौड़ा और बड़े जबड़े का
गांव की ही बुजुर्ग फिदा हुसैन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने गन्‍ने के खेत में एक भारी भरकम भेड़िए को देखा था कुछ लोगों से अचानक आमना सामना होने के बाद खेत से ही वह भाग खड़ा हुआ. बुजुर्ग ने बताया कि भेड़िया सामने से काफी मजबूत चौड़ा और बड़े जबड़े का है लेकिन पीछे से शरीर थोड़ा पतला है. कुछ दिन पहले इसी गांव के मुबारक हुसैन भी भेड़िए का शिकार हो चुके हैं जिन्होंने अपने जख्मी पर निशान दिखाते हुए वह दर्द बयां किया.

सोते समय मुबारक को खींच लिया था, गांव वालों ने बचाई जान
मुबारक ने बताया कि रात को सोते वक्त उनके पैरों को पड़कर भेड़िए ने बाहर तक खींचा था, लेकिन उनकी चीख चीत्कार के बाद गांव वालों की मदद से मुबारक भेड़िये के चंगुल से खुद को बचाने में कामयाब रहे. पड़ोस के ही रहने वाले अनमोल ने बताया कि पूरे गांव के लोग खौफ़ज़दा हैं और सभी को अपने परिवार और मासूम बच्चों की जिंदगी की फिक्र है.

पहले मैकिपुरवा गांव में किया हमला
बता दें कि सबसे पहले बीती रात मैकिपुरवा गांव में आदमखोर भेड़िया ने दस्तक दी. गांव वालों ने शोर मचाया. वन विभाग की टीम आई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. लेकिन, थोड़ी ही देर बाद मैकिपुरवा गांव से तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर गिरधरपुर पंढवा गांव में आदमखोर भेड़िया ने 6 साल की मासूम पर हमला कर दिया.

छोटे लाल जायसवाल के घर चार बार किया हमला
मैकिपुरवा गांव के छोटे लाल जायसवाल के घर पर आदमखोर भेड़िये ने 4 बार हमला किया. एक बार तो आदमखोर भेड़िया छोटेलाल जयसवाल के घर के सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर छत पर पहुंच गया था. घर के मासूम बच्चे छत पर सोते हैं. घर के बड़े बुजुर्ग रात के वक्त सो नहीं रहे थे. छत पर केवल लेते हुए थे. उन्होंने भेड़िए को देख शोर मचाया।  उसके बाद भी भेड़िया भाग नहीं रहा था. शोर मचाने के बाद गांव में पहरेदारी देने वाले लोग पहुंचे और उसके बाद भेड़िया वहां से भाग. छोटेलाल जयसवाल का कहना है कि जो भेड़िया छत के ऊपर आ गया था वह लंगड़ा भेड़िया था.

Tags: Bahraich news, UP latest news, Wild animals



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article