15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

गांव में घुसते ही लड़की वालों का घूम जाता है माथा, शादी की उम्मीद में बूढ़ा गए यहां के कुंवारे

Must read


बागपत /आशीष त्यागी: जनपद बागपत का सर्फाबाद एक ऐसा गांव है, जहां पर लोग अपनी बेटियों का रिश्ता भी नहीं करना चाहते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह है यहां का प्रदूषित पानी और गांव में फैली गंदगी. इस गांव के अगर आंकड़े देखे तो केवल 100 में से तीन युवकों की ही शादी मुश्किल से हो पा रही है. अधिकतर रिश्ता करने के लिए आने वाले लोग गांव में पहले गंदगी और प्रदूषित पानी को देखकर अपनी बेटियों का रिश्ता यहां नहीं करते और वापस लौट जाते हैं.

इस गांव का पानी पिछले कई वर्षों से इतना दूषित हो गया है कि यहां का पानी पीने की बात तो दूर नहाने और हाथ धोने के योग्य भी नहीं है. अगर यहां के पानी में कोई हाथ धो लेता है, तो उसके हाथों से ही बदबू नहीं जाती है. यहां का पानी इतना प्रदूषित हो चुका है कि लोग यहां का पानी प्रयोग कर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों तक की चपेट में आ रहे हैं. अब से करीब 20 वर्ष पूर्व यहां का नदियों व नल में जमीन का पानी इतना स्वच्छ था कि इससे सभी कार्य हो जाते थे. लेकिन, अब यह पानी किसी भी प्रयोग के योग्य ही नहीं रहा.

प्रशासन ने भी इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है. इसका नतीजा यह रहा कि लोग कैंसर की चपेट में आते गए. इस गांव का पानी इतना दूषित हो गया कि इस पशुओं ने भी पीना बंद कर दिया. गांव के पशु भी यहां से दूसरी और पलायन करने लगे हैं.

FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 12:34 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article