7.9 C
Munich
Friday, September 13, 2024

किसान ने 5 बीघा तालाब में शुरू किया मछली पालन, अब हो रही है बंपर कमाई

Must read


बागपत: सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही हैं. जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है. बागपत के एक किसान को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन के लिए ऋण मिला है. जिसकी मदद से किसान ने अपनी करीब 5 बीघा जमीन में मछली पालन शुरू किया और आज किसान खेती के मुकाबले मत्स्य पालन में कई गुना मुनाफा कमा रहा है.

2 सालों में ही हुआ अच्छा मुनाफा
बागपत के सुनहेडा गांव निवासी किसान धीरज पहले गेहूं, धान और गन्ने की खेती करता था, लेकिन आमदनी कम होने के साथ उसने कुछ नया करने का सोचा और अपने दोस्त द्वारा किए गए मत्स्य पालन के काम को करने का सोचा. इसके बाद उसने मत्स्य पालन करने का मन बना लिया और सरकार से उसे 3 लाख 3 हजार रुपए के लोन की मदद मिली. अब किसान मत्स्य पालन अपने 5 बीघा खेत में मत्स्य पालन शुरू कर दिया. जहां उसे 2 सालों में ही उसे अधिक मुनाफा होने लगा.

5 बीघा में कर रहा मत्स्य पालन
किसान धीरज ने बताया कि वह पहले 4 प्रकार की मछलियों का पालन कर रहा है. जहां उसने बंगाल से मछलियों को तैयार करने के लिए जींस लिया और आज के समय में 5 बीघा जमीन पर मत्स्य पालन कर रहा है. जहां फंगास, रहू, कतला, चाइनीज सभी मछलियों का पालन कर रहे हैं. जिनका मार्केट में अच्छा दाम मिल जाता है. दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में मछली बिक्री होती है.
किसान धीरज ने बताया कि वह अपने साथ दूसरों को भी दे रहा है.

8 लोगों को मिला रोजगार
किसान जयदेव ने बताया कि उसकी भाभी अंशु पत्नी धीरज के नाम से इस काम की शुरुआत की थी और काम से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. साल में करीब 4 लाख रुपए की बचत हो जाती है. मछली 150 से 400 रुपए किलो तक बिकती है. सभी मिलकर इस काम को करते हैं. मतलब इस काम से अच्छे मुनाफे के साथ 8 लोगों को रोजगार भी किसान अब दे रहा हैं.

Tags: Baghpat news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article