बागपतः आवेश स्वयं सहायता समूह के 30 लोग सरकार से सहायता मिलने के बाद आकर्षक चादर, बेडशीट, पर्दे बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. सरकार की तरफ से हैंडलूम को बढ़ावा देने की योजना के तहत 30 लोग आत्मनिर्भर बने हैं और सालाना करीब आठ लाख से अधिक का मुनाफा कमा रहे हैं. 4 साल पूर्व इस समूह की शुरुआत हुई और अब यह समूह अच्छा मुनाफा ले रहा है.
बागपत में खेकड़ा विकास खण्ड के बड़ागांव में 4 वर्ष पूर्व आवेश स्वयं सहायता समूह की शुरुआत हुई. इस समूह से तब 16 लोगों को जोड़ा गया और हैंडलूम बनाकर यह लोग सभी अच्छा मुनाफा कमाने लगे. समूह से जुड़े लोगों ने आकर्षक चादर बेडशीट कवर सोफा कवर और पर्दे बनाकर अच्छा मुनाफा कमाना प्रारंभ किया. आज इस समूह से 30 लोग जुड़े हैं. जिनमें 18 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल है. यह समूह देश के प्रत्येक कोने में पहुंचकर प्रदर्शनी में हिस्सा लेता है और अपने आकर्षक तरीके से तैयार किए गए आकर्षक बेडशीट, पर्दे, सोफा कवर को लोगों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है.
सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ
इस समूह को नाबार्ड द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके बाद से यह समूह निरंतर आगे बढ़ रहा है और इस समूह से जुड़कर 30 लोग आत्मनिर्भर बने हैं. समूह के सदस्य शहजाद ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजना से लोग आगे बढ़ रहे हैं और हमारे समूह में भी 30 लोगों को अच्छा रोजगार मिल रहा है और अच्छा मुनाफा मिल रहा है. इस समूह को और आगे बढ़ाया जाएगा लोगों को जोड़कर और अधिक काम करके अच्छा मुनाफा मिलेगा. लोगों को जागरुक होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 13:59 IST