11.7 C
Munich
Tuesday, October 1, 2024

Badki Bahu Chutki Bahu Actress: गांव की गोरी बनी बड़ी बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस, टोका मशीन से चारा कतरती नजर आईं काजल राघवानी

Must read




नई दिल्ली:

Badki Bahu Chutki Bahu actress Kajal Raghwani: भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी वर्सटाइल एक्टर का जिक्र होता है, तो उसमें काजल राघवानी का नाम जरूर आता है. जिन्होंने लगभग हर तरह की भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और 16 साल की उम्र में ही वो एक्ट्रेस बन गई थीं. हाल ही में काजल राघवानी की बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म को खूब पसंद किया गया था. काजल राघवानी ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि गुजराती फिल्मों में भी काम किया है और उनकी शानदार फिल्मों और गानों के कारण उन्हें घर-घर में पहचाना जाता है. वैसे तो अपने काजल राघवानी को भोजपुरी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में देखा ही होगा, लेकिन इन दिनों उनका एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. काजव राघवानी ने अपमे इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गांव की गोरी बनी हुई हैं साड़ी में टोका मशीन पर चारा काटती नजर आ रही हैं. 

गांव की गोरी बनीं काजल राघवानी 

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में वीडियो शेयर किया है, जिसमें काजल ने पीले रंग की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन रखी है. बालों में चोटी बनाई हुई है और मांग भरी एकदम गांव की गोरी लग रही हैं और चारा काटती नजर आ रही हैं. पीछे बैकग्राउंड में पवन सिंह का फेमस गाना चांद न सुनर लागेला चल रहा है.

भोजपुरी क्वीन ने लिखी दिल छू लेने वाली बात 

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में दिल छूने वाली बात लिखी है. उन्होंने लिखा, ‘फेवरेट गांव की लाइफ, शूट करते वक्त ही उसे महसूस कर पाते हैं. शानदार एहसास.’ सोशल मीडिया पर काजल राघवानी का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया आप मेरी फेवरेट भोजपुरी हीरोइन हैं. 

कौन हैं काजल राघवानी 

20 जुलाई 1990 को पुणे, महाराष्ट्र में जन्मी काजल राघवानी ने 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और यहां कम से कम 25 से ज्यादा गुजराती फिल्मों में काम किया. इसके बाद उन्होंने 2011 में भोजपुरी फिल्म सुगना से अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने प्रतिज्ञा 2, हुकूमत, पटना से पाकिस्तान, मुकद्दर, मेहंदी लगा के रखना और मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं और उन्हें 2016 में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्होंने ज्यादातर फिल्में खेसारी लाल यादव के साथ की हैं और दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article