7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

बाबर की कप्तानी पर लटकी तलवार, हेड कोच ने सौंपी रिपोर्ट कार्ड

Must read


हाइलाइट्स

हेड कोच कर्स्टन ने खिलाड़ियों की रिपोर्ट सौंपी टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन था पाकिस्तान का

लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने गुरुवार को कहा कि कप्तान के तौर पर बाबर आजम के भविष्य पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. नकवी का कहना है कि पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन तथा पूर्व खिलाड़ियों के साथ सलाह मशविरे के बाद ही आगे फैसला लिया जाएगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से बाबर आजम की कप्तानी की लोग आलोचना कर रहे हैं. बाबर को विश्व कप के लिए दोबारा कप्तान बनाया गया था. इससे पहले उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.

पीसीबी (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने कहा कि वह टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और सहायक कोच अजहर महमूद (Azhar Mahmood) से लाहौर में जल्द ही मुलाकात करेंगे. और राष्ट्रीय टीम के टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करेंगे. नकवी ने टी20 विश्व कप में सुपर आठ चरण से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम की आलोचना की थी और कहा कि थी इसमें काफी बदलाव की जरूरत है.

क्या करते हैं विराट के भैया? कोहली की तरह फिटनेस के हैं दीवाने, लग्जरी कारों के शौकीन हैं विकास कोहली

‘कर्स्टन और महमूद से आमने सामने बात करूंगा’
मोहसिन नकवी ने कहा, ‘मैंने कर्स्टन और महमूद से यहां आने के लिए कहा है. क्योंकि मैं उनसे आमने सामने बात करना चाहता हूं. कर्स्टन ने टीम पर एक विस्तृत रिपोर्ट दी है. जिससे हमें भविष्य के बारे में फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी. अभी तक बाबर आजम के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है.’

पीसीबी ने बाबर आजम को एनओसी देने से किया इनकार
पीसीबी ने कनाडा जीटी20 में बाबर आजम सहित मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को खेलने की अनुमति नहीं दी है. मोहसिन नकवी ने अपने तीनों स्टार खिलाड़ियों को एनओसी देने से इनकार कर दिया है. नकवी के इस फैसले से साफ हो गया है कि पीसीबी अब फ्रेंचाइजी लीग को ज्यादा तरजीह देने के मूड में नहीं है. उसके लिए अब देश पहले हो गया है. इसलिए पीसीबी ने एनओसी देने से इनकार किया है.

Tags: Babar Azam, Gary Kirsten, PCB Chairman



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article