8.2 C
Munich
Saturday, October 5, 2024

गैरी कर्स्टन की रिपोर्ट लीक होने के बाद बाबर आजम ने दिया इस्तीफा

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बाबर दूसरी बार कप्तान बनाए गए थे. सीमित ओवरों के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की ओर से पीसीबही को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद बाबर का कप्तानी से मोहभंग हो गया था. क्रिकेट बोर्ड के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक यह स्पष्ट था कि जुलाई में टी20 विश्व कप के बाद बाबर कप्तानी छोड़ना चाहते थे. अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये इस विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.

टीम के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘ गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten)  और यहां तक कि सहायक कोच अजहर महमूद की टिप्पणियों और सिफारिशों से बाबर आजम (Babar Azam) खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए केवल उन्हें दोषी ठहराया गया है. कर्स्टन की रिपोर्ट के कुछ हिस्सों के सार्वजनिक होने के बाद बाबर ने क्रिकेट बोर्ड को संकेत दिया था कि उन्हें कप्तान बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’

पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भरतीय लड़की का आया दिल, शादी के लिए धर्म बदलने को तैयार, सगाई कर चुकी हैं पूजा

‘आपके शैंपेन के ग्लास की तरह…’ सामने आया क्रिकेटर की पत्नी का बोल्ड अंदाज, फोटो देख ठहर जाएंगी नजरें

अंदरूनी सूत्र ने कहा कि बाबर ने बोर्ड अधिकारियों के इस बात को लेकर निराशा जताई कि पीसीबी ने उनके पिछले प्रदर्शन और परिणामों पर विचार नहीं किया. बोर्ड ने उन पर जरूरी विश्वास और भरोसा भी नहीं दिखाया. सूत्रों के मुताबिक कर्स्टन ने बोर्ड को अपनी रिपोर्ट में ड्रेसिंग रूम के माहौल के साथ-साथ इंग्लैंड और टी20 कप विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार और असहयोग पर भी चर्चा की थी. कर्स्टन कप्तान के तौर पर बाबर के दबाव झेलने की क्षमता से बहुत प्रभावित नहीं है. उनके मुताबिक पिछले साल से मानसिक तनाव और आलोचना के बाद एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है.

पीसीबी सफेद गेंद प्रारूप में कप्तान के नाम की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है. उसने चयनकर्ता असद शफीक और चयन समिति के कुछ सदस्यों से गहन विचार विमर्श करने के बाद नाम की सिफारिश करने को कहा है. सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चयन समिति द्वारा सभी आधिकारिक चर्चाओं की जानकारी चाहते हैं. इसमें टीम के दोनों विदेशी मुख्य कोच का भी मत शामिल होगा. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और कप्तान नियुक्ति करने का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा.’

Tags: Babar Azam, Gary Kirsten, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article