12.1 C
Munich
Friday, September 20, 2024

बाबर के शतक से चूर-चूर हुआ कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर 1

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय बाद शतक जड़कर अपने आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश की है. बाबर ने इस शतक से भारतीय दिग्गज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 30वां शतक जड़ा. उन्होंने पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस कम में यह उपलब्धि हासिल की. पिछले कुछ समय से बाबर बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे. बाबर चैंपियंस कप में स्टालिंयस टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने 100 गेंदों पर नाबाद 104 रन की पारी खेली.

बाबर आजम (Babar Azam) के नाबाद शतक के दम पर स्टालियंस ने डॉल्फिन टीम के खिलाफ 50 ओवर में 271 रन बनाए. इसके बाद स्टालियंस के गेंदबाज डॉल्फिन के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. डॉल्फिंस टीम सस्ते में ढेर हो गई और स्टालियंस ने यह मैच 174 रन से अपने नाम कर लिया. बाबर आजम ने 180 पारियों में अपना 30वां लिस्ट ए क्रिकेट का शतक जड़ा जबकि विराट कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 199 पारियां खेली थी.

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला हैं जिन्होंने 259 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर माटिन गुप्टिल 259 पारियों मे साथ चौथे नंबर पर हैं. भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने 262 पारियों में लिस्ट ए क्रिकेट का 30वां शतक जड़ा वहीं दिग्गज सचिन के नाम 267 पारियों में यह रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा को लिस्ट ए में 30वें शतक पर पहुंचने के लिए 275 पारी खेलनी पड़ी.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 23:26 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article