8.4 C
Munich
Tuesday, September 17, 2024

बाबर आजम से फिर छिन सकती है कप्तानी, रिजवान बन सकते हैं उत्तराधिकारी

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को दोबारा कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया जा सकता है. वर्तमान में बाबर आजम वनडे और टी20 में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं जबकि शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान कप्तान की दौड़ में सबसे आगे हैं. हाल में बाबर से चैंपियंस वनडे कप में कप्तानी ले ली गई. इससे साफ जाहिर होता है कि टीम मैनेजमेंट भविष्य के लिए नए कप्तान की तलाश में है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में घरेलू टूर्नामेंट के लिए पांच टीमों का ऐलान किया. इन टीमों के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) , शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद हैरिस और सउद शकील हैं. रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के व्हाइट बॉल टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने पहले ही इस बारे में पीसीबी ऑफिशियल्स और बाबर आजम (Babar Azam) से बात कर ली है. अब रिजवान को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने की तैयारी चल रही है.

VIDEO: 1 ओवर में लगातार 5 चौके, बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज को बनाया निशाना, टेस्ट सीरीज से पहले दिखाया दम

Vinesh Phogat Net Worth: कितनी कमाती हैं विनेश फोगाट, जानिए कितनी संपत्ति हैं मालकिन, एंडोर्समेंट फीस पहुंचा करोड़ों में

बाबर की कप्तानी में पाक टीम टी20 और वनडे विश्व कप में रही फ्लॉप
बाबर आजम को दूसरी बार 31 मार्च को लिमिटेड ओवर्स टीम की कमान सौंपी गई थी. इससे पहले उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन दोबारा कप्तान बनने के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में घटिया प्रदर्शन की थी. पाकिस्तान को विंडीज और अमेरिका की टीम ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था. वनडे और टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाई थी.

बांग्लादेश के खिलाफ बाबर का बल्ला रहा खामोश
पाकिस्तन को हाल में बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मुंह की खानी पड़ी है. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम अपने घर में हारने के बाद से खूब आलोचना झेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में भी बाबर का बल्ला खामोश रहा था. बाबर के निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर दिग्गज उनपर सवाल उठा रहे हैं. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने पांचों टेस्ट गंवा दिए हैं.

Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan Cricket Board



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article