नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच में इस स्टार बल्लेबाज के रन नहीं आए. टेस्ट में यह हाल बाबर आजम का पिछले दो साल से है. उन्होंने दिसंबर 2022 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए बड़ी पारी खेली थी. इसके बाद से वो एक अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब उनके उपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
बाबर आजम से अपने घर पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो नाकाम रहे. रावलपिंडी में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच खेला. पहले मैच की पहली पारी में तो बाबर आजम खाता तक नहीं खोल पाए जबकि दूसरी पारी में 22 रन बनाए. दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में उनके बल्ले से 31 रन आए तो लगा वो लय हासिल करने में कामयाब होंगे. दूसरी पारी में महज 11 रन बनाकर बाबर लौटे और खराब फॉर्म बरकरार रहा.
2 साल पहले खेली थी बड़ी पारी
बाबर आजम ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट में बड़ी पारी खेली थी. कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 161 रन बनाए थे. इसके बाद से वह टेस्ट में अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. सबसे बड़ी पारी 41 रन की रही है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में देखने को मिली थी. 2022 में बाबर आजम ने 9 टेस्ट खेलकर 4 शतक के साथ कुल 1184 रन बनाए थे. 2023 में 5 टेस्ट मैच खेलकर 204 रन बनाए. इस साल 3 टेस्ट खेलने के बाद 113 रन बनाए हैं.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 17:26 IST