लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के दो स्टूडेंट दिवाकर प्रसाद और कामया कृति को राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रतिष्ठित पद पर नौकरी मिली है. दोनों स्टूडेंट को 14 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है. ये लखनऊ विश्वविद्यालय का इस साल का सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा है. डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि 2022 बैच के बीटेक छात्र दिवाकर प्रसाद ने आईबीपीएस परीक्षा को पास कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उप. प्रबंधक (पीओ) के पद पर चयनित होकर अपनी योग्यता का परिचय दिया. उन्हें 14 लाख का पैकेज मिला है. साथ ही 2022 बैच की बीटेक छात्रा काम्या कीर्ति ने भी आईबीपीएस परीक्षा को उत्तीर्ण कर इंडियन बैंक में ग्राहक सेवा सहयोगी के पद पर चयनित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्हें 6 लाख का पैकेज मिला है.
दिवाकर प्रसाद ने बताया कि उनका रिजल्ट एक मई को आ गया था. लेकिन जॉइनिंग लेटर कुछ दिन पहले ही मिला है, जिसमें उन्हें बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 14 लाख का पैकेज मिला है. इन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली है. दिवाकर प्रसाद लखनऊ के ही रहने वाले हैं. पिता एनटीपीसी में अधिकारी हैं. मां सोशल वर्कर हैं. बहन प्राइवेट जॉब करती है. दिवाकर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 2017 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक में करना शुरू किया था और 2021 में उनका बीटेक पूरा हो गया था और तभी से वह बैंक में जाने की तैयारी कर रहे थे. आखिरकार पहले प्रयास में असफल होने के बाद दूसरे प्रयास में इन्होंने पीओ का पद हासिल कर लिया है.
इस तरह की तैयारी
दिवाकर प्रसाद ने बताया कि पहले प्रयास में जब वह असफल हो गए थे. इन्होंने तब अपनी कमियों को देखा और उसे दूर किया. पड़ोसियों और रिश्तेदारों की बातों पर ध्यान नहीं दिया. सिर्फ अपने माता-पिता के लिए पूरी जान लगाकर पढ़ाई की और लगभग 10 घंटे की पढ़ाई के बाद उन्हें यह सफलता हासिल हो सकी है.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:09 IST