अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन के साथ-साथ अब राम मंदिर परिसर में राम भक्त 500 वर्षों के इतिहास को बारीकियों से जान सकेंगे. इसको लेकर अब राम मंदिर परिसर में ही एक म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. इस म्यूजियम में रामायण कालीन वस्तुएं के साथ-साथ मंदिर की खुदाई में मिली वस्तु भी रखी जाएंगी .इतना ही नहीं, राम मंदिर के 500 वर्षों का जो इतिहास है. उस इतिहास के बारे में आगामी युवा पीढ़ी जान सके. इसको भी उस म्यूजियम में संरक्षित किया जाएगा.
राम मंदिर निर्माण के दौरान खुदाई के वक्त सनातन धर्म संस्कृति से जुड़े हुए चिन्ह जिसमें आमलक, चक्र, गदा, देवी देवताओं की प्रतिमा शंख सहित कई सारे अवशेष उस दौरान प्राप्त हुए थे, जो प्राचीन काल में राम मंदिर होने का दवा करते दिखाई दे रहे हैं. उन्हें अब राम मंदिर परिसर में बनने वाले म्यूजियम में संरक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण से जुड़े इतिहास को भी संरक्षित किया जाएगा. हालांकि, इन्हीं साक्ष्य के आधार पर साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम फैसला दिया था.
म्यूजियम में दिखाया जाएगा 500 साल पुराना इतिहास
अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर परिसर में ही एक म्यूजियम बनाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को दिखाने के लिए रामायण कालीन वस्तुएं रखी जाएंगी. यही नहीं खुदाई में मिली हर वस्तु भी इसी म्यूजियम में रखी जाएगी. इसके साथ ही 500 वर्षों से अधिक राम मंदिर के इतिहास को भी इस म्यूजियम में दिखाया जाएगा .ताकि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु राम मंदिर के इतिहास को जान सके.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 16:55 IST