0.4 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

अब रामनगरी में भोग लगा हुआ प्रसाद ग्रहण करेंगे राम भक्त

Must read


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या आने वाले राम भक्तों को अब प्रभु राम का भोग लगा हुआ प्रसाद स्वरूप भोजन भी ग्रहण कराया जाएगा. यह सुविधा राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू की है .वैसे तो अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है. अयोध्या के सभी मठ मंदिरों में भगवान के विग्रह सोने-चांदी से निर्मित झूले में विराजमान हैं और लाखों की संख्या में भक्त भी प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.

राम मंदिर में भक्तों को फ्री में मिलेगा भोजन
रामनगरी में राम भक्तों की संख्या को देखते हुए कोई भी भक्त भूखा ना रहे. इसको लेकर अब राम मंदिर ट्रस्ट आगे आया है और राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों के लिए यात्री सुविधा केंद्र पर नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की है. हालांकि यह भोजन आज से शुरू हुआ है और रक्षाबंधन यानी की 19 अगस्त तक चलेगा. आगे भी भोजन श्रद्धालुओं को नि:शुल्क मिलता रहे. इस पर राम मंदिर ट्रस्ट विचार कर रहा है.

श्रद्धालुओं को मिलेगा रामलला का प्रसाद
अब रामनगरी अयोध्या आने वाले राम भक्त हिंडोले पर सवार प्रभु राम का दर्शन पूजन करने के बाद भोग लगा हुआ प्रसाद भोजन स्वरूप ग्रहण कर सकते हैं. इसकी शुरुआत आज से शुरू कर दी गई है. प्रभु राम को लगा हुआ भोग राम भक्त को मिल सके. ऐसी सुविधा राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू कर दी है. राम मंदिर ट्रस्ट की सुविधा से राम भक्त अभिभूत नजर आ रहे हैं और कतार में खड़े होकर प्रभु राम का लगा हुआ भोग ग्रहण कर रहे हैं.

राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक ने बताया
राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक गोपाल राव ने बताया कि प्रभु राम झूले पर विराजमान हो चुके हैं और लाखों की संख्या में भक्त भी अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं. राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रभु राम का भोग लगा हुआ प्रसाद वितरित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त भजन ग्रहण कर रहे हैं.

यहां शुद्ध सात्विक भोजन राम भक्तों को निःशुल्क वितरित किया जा रहा है. यह सुविधा आज से शुरू की गई है. इसके साथ ही रक्षाबंधन यानी की 19 अगस्त तक श्रद्धालुओं को प्रभु राम का भोग लगा हुआ प्रसाद वितरित किया जाएगा. इसे आगे बढ़ाने के लिए ट्रस्ट इस पर विचार कर रहा है.

Tags: Ayodhya Mandir, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram Mandir Ayodhya Darshan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article