13.8 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

राम की नगरी में पवन पुत्र की गाथा को जान सकेंगे राम भक्त, ट्रस्ट ने तैयार किया है यह खास प्लान

Must read


अयोध्या. भगवान राम की नगरी में राम मंदिर ट्रस्ट अब रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा संग्रहालय को भव्य और दिव्य स्वरूप देने की तैयारी में है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की संस्था UPRNN निर्माण कार्य भी जल्दी शुरू करने जा रही है. एक वर्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर का राम कथा संग्रहालय रामनगरी की शोभा ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि भगवान राम और पवन पुत्र हनुमान के जीवन चरित्र पर आधारित प्रसंग की झांकियां का प्रसारण भी करेगा. यह अत्याधुनिक तकनीक पर बनाई जाएगी, जिसमें 3D और 7D स्तर की तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा.

राम भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा पांच गैलरी

आने वाले दिनों में अयोध्या में पांच गैलरी राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. जिसमें पहले से ही संचालित चार गैलरी भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित प्रसंग पर प्रसारित की जाएगी. वहीं  पांचवां गैलरी भगवान राम लला के दुलारे पवन पुत्र हनुमान के जीवन को समर्पित होगा. अत्याधुनिक तकनीकी यानी 3D से लेकर 7D तकनीकी पर 20 मिनट का शो बनाया जाएगा. जिसकी स्क्रिप्ट आईआईटी चेन्नई और भारत के वैज्ञानिक मंत्रालय के सहयोग से तैयार होगा. हनुमान गैलरी का अंतिम स्वरूप क्यूरेटर संजीव कुमार तय करेंगे और एक बार में लगभग 25 लोग इस गैलरी में राम कथा और हनुमान कथा का आनंद ले सकेंगे.

एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा संग्रहालय

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रारंभिक स्थिति में पहुंच चुका है. राम कथा संग्रहालय में कुल पांच गैलरी का निर्माण होगा. जिसमें चार गैलरी टूरिज्म विभाग पहले से संचालित कर रहा था. पांचवां गैलरी हनुमान जी को समर्पित रहेगा. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गैलरी के निर्माण में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें 20 मिनट का शो हनुमान जी के जीवन पर आधारित होगा. अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, Local18, Ram Mandir Trust, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article