Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ayodhya Mauni Amavasya Latest News : 30 और 31 जनवरी को 50 लाख से एक करोड़ के बीच जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद. महाकुंभ से पहुंचेगा श्रद्धालुओं का हुजूम.
मौनी अमावस्या
अयोध्या. राम नगरी में मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं के जन सैलाब को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिला प्रशासन, राम मंदिर ट्रस्ट और अयोध्या के मठ-मंदिर सभी तैयारियों में जुटे हैं. माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर प्रयाग महाकुंभ 2025 में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने पहुंच सकते हैं. संगम स्नान के बाद धार्मिक मान्यता के अनुरूप बहुत से लोग अयोध्या आकर सरयू में भी डुबकी लगाते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इन 10 करोड़ में से एक करोड़ से 50 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं.
इतनी बड़े हुजूम को संभालने और सुव्यवस्थित दर्शन कराकर उन्हें अपने गंतव्य पर रवाना करने के लिए जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने कमर कस ली है. राम मंदिर ट्रस्ट करीब एक दर्जन जगहों पर श्रद्धालुओं के ठहरने, वाहनों को खड़ा करने और भोजन बनाने या भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.
ढाई लाख ही कर पाए दर्शन
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, कार सेवक पुरम, रामसेवक पुरम, तीर्थ क्षेत्र पुरम और बाग बीगेशी में श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के निकास द्वार अंगद टिले पर भी अस्थाई सेल्टर बनाया जाएगा, यहां भी लोगों के रुकने का प्रबंध होगा.
पिछले दिनों मकर संक्रांति पर महाकुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पड़ा था. जिला प्रशासन के अनुसार, उस वक्त 20 से 22 लाख लोगों ने अयोध्या में उपस्थिति दर्ज कराई थी. हालांकि करीब ढाई लाख श्रद्धालु ही रामलला के दर्शन कर पाए. इससे ज्यादा का दर्शन संभव नहीं था. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रामलला का कपाट सुबह 6:30 बजे खोला गया और 9:30 बजे बंद कर दिया गया.
क्या बोले अधिकारी
29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. माना जा रहा है कि 30 और 31 जनवरी को रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या धाम के पूरे क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है. एसएसपी अयोध्या के अनुसार, मौनी अमावस्या पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है. इसके लेकर प्रशासन की ओर से अयोध्या में आवागमन मार्ग पर वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 13:41 IST
खाने से लेकर ठहरने तक, देखें कैसा है अयोध्या में मौनी अमावस्या का प्लान