-2.6 C
Munich
Monday, January 13, 2025

प्रभु का दर्शन कर छलका आंसू, जानिए अयोध्या पहुंचे कुमार विश्वास ने और क्या कहा

Must read



Last Updated:

Ayodhya mandir : 11 से 13 जनवरी तक होने वाले उत्सव को दिया गया ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ का नाम

अयोध्या. यूपी के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास प्रभु राम को राग सेवा कर रिझाएंगे तो लोग गायिका मालिनी अवस्थी बधाई गीत गाकर राम भक्तों को मोहित करेंगी.

कुमार विश्वास आज अयोध्या पहुंच गए. जहां उन्होंने प्रभु राम का दर्शन-पूजन किया. इस मौके पर भाव विभोर हुए कुमार विश्वास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हम अयोध्या आए थे. आज फिर अयोध्या आकर प्रभु राम का दर्शन किया. दर्शन के दौरान आंखों से कब आंसू बह गए, पता ही नहीं चला.

कुमार विश्वास कहा कि मंदिर का निर्माण बहुत अच्छे से हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर प्रभु राम के सामने कल राग सेवा करने का मौका मिलेगा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

क्या-क्या होगा
बता दें कि 11 जनवरी से 13 जनवरी तक अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ का उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें देश के प्रख्यात कलाकार हिस्सा लेंगे. इसे ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ नाम दिया गया है. इन तीन दिनों में अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे. कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी और अनुराधा पौडवाल जैसे कलाकार प्रभु राम का भजन गाएंगे.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article