14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

अयोध्या में यहां नहीं बनेंगे होटल और शॉपिंग कंपलेक्स, जानें वजह

Must read


अयोध्या. अगर आप राम मंदिर के आस-पास अथवा राम की पैड़ी के आस-पास व्यावसायिक गतिविधियां करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि राम मंदिर और राम की पैड़ी के आस-पास कोई भी व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं है. यहां से पास के गांव माझा जमथरा में मॉल, होटल, शॉपिंग कंपलेक्स और टाउनशिप के नक्शे अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा नहीं पास किए जाएंगे.

व्यवसायिक गतिविधियां नहीं किए जाएंगे स्वीकार्य

हालांकि इस जगह पर अयोध्या महा योजना 2031 के तहत भू-उपयोग पार्क एवं खुला स्थान है. इसके मुताबिक अयोध्या विकास प्राधिकरण अब 14 कोसी पंचकोसी तथा बंधा मार्ग के मध्य स्थित माझा जमथरा के भूभाग पर पार्क, खेल का मैदान, खेल प्रशिक्षण केंद्र, खेल परिस, पिकनिक स्पॉट आदि के निर्माण के लिए प्रस्तुत मानचित्र ही स्वीकार करेगा. आपको बताते चलें कि भवन निर्माण अथवा विकास अपविधि के अनुसार पार्क एवं खुले स्थान भू- उपयोग के लिए निर्धारित भू-अच्छादन 2.5% तथा एफएआर 0.025 के मानक लागू है. यह जानकारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह दी है. उनका कहना है कि इस जगह पर किसी भी प्रकार के अन्य व्यावसायिक गतिविधि जैसे शॉपिंग कंपलेक्स, होटल, टाउनशिप, मॉल आदि के मानचित्र स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय का होगा निर्माण

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव के मुताबिक अयोध्या में ग्राम माझा जमथरा में भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना प्रस्तावित है. इस संग्रहालय के निर्माण के लिए माझा जमथरा की गाटा संख्या 57 मी में नजूल भूमि पर्यटन विभाग को आवंटित हुई है. इतना ही नहीं संग्रहालय के निर्माण के लिए माझा जमथरा की 55 एकड़ नजूल की भूमि भू-उपयोग परिवर्तन की कार्रवाई भी की जा रही है.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, Local18, Ram Ki Paidi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article