अयोध्या: अयोध्या में 8वें दीपोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एक तरफ राम की पैड़ी पर 25 लाख दीपक अवध विश्वविद्यालय के 30000 वालंटियर्स ने लगा दिया तो दूसरी तरफ साकेत महाविद्यालय से लता मंगेशकर चौक तक निकलने वाली झांकियां का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है. यह झांकियां रामायण के सातों कांड पर आधारित हैं. राम के राज्याभिषेक, पुष्पवर्षा, शोभायात्रा और नगर के प्रमुख मार्गों पर झांकियां, रामलला के भव्य आगमन की अद्भुत झलक प्रदर्शित करेंगी. इस बार कई नए और अनोखे आयोजन भी कराने की तैयारी है, जो अयोध्या में पहली बार दिखेगा.
खास बात यह है कि इस झांकी का निर्माण करने वाले कलाकार दिल्ली से बुलाए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर जो झांकियां निकलती है उसी की तर्ज पर अयोध्या के राम पथ पर झांकियां निकाली जाएगी. इन झांकियों का निर्माण मुस्लिम कलाकारों ने किया है जो अपने आप को अयोध्या में आकर धन्य बता रहे हैं . पिछले 15 अक्टूबर से साकेत महाविद्यालय में लगभग 30 से ज्यादा कारीगर इन झांकियों का निर्माण कर रहे हैं जिसमें आधे से ज्यादा मुस्लिम कारीगर हैं .
कल तक पूरा होगा निर्माण
कलाकार जहीर खान ने बताया कि अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है. झांकी का निर्माण हम लोग तेजी से कर रहे हैं. 29 अक्टूबर तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. प्रभु राम की नगरी बहुत अच्छी है. वहीं दूसरे मुस्लिम कारीगर ने बताया कि हर वर्ष जैसे झांकियां निकलती हैं वैसे इस साल भी झांकियां निकाली जाएगी. हम लोग काफी उत्साहित हैं. हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में हम लोगों को झांकी बनाने का मौका मिलता है .
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 15:07 IST