अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने को लगभग 6 महीने पूरे हो चुके हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद संपूर्ण मंदिर का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है. राम जन्मभूमि परिसर में अब अतिरिक्त कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इस कॉरिडोर के माध्यम से राम मंदिर सप्त मंडपम और कुबेर टीला को आपस में जोड़ा जाएगा. ताकि, श्रद्धालु इन स्थानों पर आसानी से पहुंच सके.
यह कॉरिडोर लगभग 700 मीटर लंबा होगा, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है. परिसर में ही स्थित कुबेर टीला को भी विकसित किया जा रहा है. यहां कुंबेश्वर महादेव विराजमान हैं. साथ ही जटायु की भी भव्य मूर्ति स्थापित की गई है. वहीं, परिसर में सप्त मंडपम का निर्माण कार्य चल रहा है. सप्त मंडप में महर्षि अगस्त, महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, निषाद राज, माता शबरी के मंदिर बनाने का कार्य भी तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है.
जल्द पूरा होगा कॉरिडोर का निर्माण
राम भक्त प्रभु राम के दर्शन पूजन करने के बाद इन मठ मंदिरों तक पहुंच सके. इसको लेकर राम जन्मभूमि पाठ से इन स्थलों को जोड़ने के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. श्रद्धालु रामलला के दर्शन के बाद परकोटे से होकर कुबेर टीला शेषावतार मंदिर समेत सप्त मंडप मंदिर का दर्शन करते हुए यात्री सुविधा केंद्र से आसानी से बाहर निकल जाएंगे. इसको लेकर यह कार्य करने की तैयारी है. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा के मुताबिक, कॉरिडोर का निर्माण जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सप्त मंडपम के फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है. वहीं से अवतार मंदिर का कार्य भी लगभग 40 फ़ीसदी से ज्यादा पूरा हो गया है.
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 12:15 IST