अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है. मुख्यमंत्री दोपहर 2:50 बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वह सुग्रीव किला में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे और नवनिर्मित राजगोपुरम का उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा भी तैयारी में जुट गया है. अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर नगर निगम अयोध्या अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. अयोध्या तीर्थ स्थल है यहां पर पेयजल स्वच्छता और पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुधार रखने के लिए नगर निगम अयोध्या लगातार प्रयासरत रहता है उसी क्रम में मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो निरीक्षण का भी कार्य चल रहा है.
हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 2 घंटे प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रहेंगे इस दरमियान वह प्रभु राम का दर्शन पूजन करेंगे साथ ही पवन पुत्र हनुमान से भी आशीर्वाद लेंगे. इतना ही नहीं इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुग्रीव किला स्थित सुग्रीव किला में नवनिर्मित और राजगोपुरम का उद्घाटन करेंगे.
सुग्रीव किला के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी विशेष प्रपन्नाचार्य ने बताया कि पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का कल समापन है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल धार्मिक अनुष्ठान के पूर्णाहुति में शामिल होंगे नवनिर्मित राज गोपुरम द्वारकाधीश करेंगे और इसके साथ ही अयोध्या में संतो से भी मुलाकात करेंगे.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 12:12 IST