6.3 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

तीन तरीके के दीपक से रोशन होगा अयोध्या का राम मंदिर, ये है दिवाली की खास तैयारी

Must read


अयोध्या: दिवाली को लेकर देश भर में लोग अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. अयोध्या में राम मंदिर के बाद वहां के दीपोत्सव को ज्यादा से ज्यादा भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां संपूर्ण अयोध्या को त्रेता युग के काल्पनिक अयोध्या की तरह बदलने में लगी है वहीं राम की पैड़ी पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी कर रही है. अब राम मंदिर ट्रस्ट ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बार के दीपोत्सव में राम मंदिर परिसर में भी तीन तरीके के लाखों दीपक जलाए जाएंगे.

मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. चारों तरफ मंदिर परिसर में रंगोली बनाई जाएगी. इतना ही नहीं राम मंदिर जाने वाले सभी प्रवेश द्वार पर तोरण द्वार बनाए जाएंगे. राम की पैड़ी पर जहां 25 लाख दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा तो वहीं राम मंदिर परिसर में दो दिनों तक एक-एक लाख दीपक जलाया जाएगा. खास बात यह है इस दीपक में एक चमकीला दीपक जलेगा तो दूसरा देसी गाय के गोबर से निर्मित दीपक जलाया जाएगा. इसके अलावा मोम के भी दीपक जलाए जाएंगे.

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में दीपावली की तैयारी चल रही है. सभी प्रवेश मार्गों को सजाया जा रहा है. फूलों से सजावट होगी. राम मंदिर में लाइटिंग लगाई जाएगी. इसके अलावा मंदिर के चारों तरफ रंगोली बनाई जाएगी. प्रभु राम जहां विराजमान हैं वहां पर रंगोली बनेगी. दीपावली के दिन पूरा परिसर दीप माला से जगमग होगा.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 23:48 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article