अयोध्या: आध्यात्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से प्रभु राम की नगरी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो चुका है. इसको लेकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है, तो वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात दी है. जल्द ही अयोध्या की सड़कों पर विदेशी लुक पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएगी.
पहले चरण में खरीदे गए 50 गोल्फ कार्ट
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को अब रामनगरी के दर्शन और अयोध्या भ्रमण के लिए ऑटो और ई-रिक्शा पर आश्रित नहीं रहना होगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने पहले चरण में 50 गोल्फ कार्ट खरीदा है, जो अयोध्या पहुंच चुकी है और उसे गुप्तार घाट के गार्डन में खड़ा किया गया है. इस खूबसूरत गोल्फ कार्ट को देखेंगे तो आपको विदेशी लुक नजर आएंगे. यहां आप अयोध्या धाम का नहीं किसी विदेशी पर्यटक स्थल का एहसास करेंगे.
गोल्फ कार्ट पर्यटकों के लिए रहेंगे उपलब्ध
वहीं, दूसरे चरण में 100 गोल्फ कार्ट अयोध्या लाए जाएंगे. हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है कि कितना होगा, लेकिन अयोध्या आने वाले पर्यटकों को अयोध्या धाम के अलावा राम पथ पर घुमाया जाएगा. इसके साथ ही गुप्तार घाट और अन्य घाटों पर गोल्फ कार्ट पर्यटको के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह गोल्फ कार्ट पर्यटकों को जगह-जगह उपलब्ध होगी, जिससे उनको कोई दिक्कत ना हो और वह अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकें. यह अयोध्या के लिए एक और सौगात मानी जा रही है.
रामनगरी की सड़कों पर दौड़ेंगे गोल्फ
वहीं, विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी 50 गोल्फ कार्ड आ गए हैं. आगामी दिनों में 100 गोल्फ कार्ड और रामनगरी की सड़कों पर दौड़ेंगे. इससे अयोध्या आने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. अयोध्या आने वाले यात्री गोल्फ कार्ड को बुक करके पूरे दिन घूम सकते हैं. यह गोल्फ कार्ड इलेक्ट्रिक है, जो अयोध्या को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भूमिका भी निभाएगा.
Tags: Ayodhya News, Local18, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 11:15 IST