4 C
Munich
Friday, November 8, 2024

अयोध्या में बनेगा असम का अतिथि भवन…1 लाख भक्त करेंगे सरकारी खर्चे पर रामलला के दर्शन

Must read


अयोध्या : अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद पूरे देश-दुनिया के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा अयोध्या पहुंचे जहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. उसके बाद वह सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां पवन पुत्र हनुमान से आशीर्वाद लिया. बदलती अयोध्या को देखकर असम के मुख्यमंत्री मंत्रमुग्ध भी दिखे. इतना ही नहीं जिस तरह अयोध्या में विभिन्न राज्यों का अतिथि भवन बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है .ठीक उसी तरह अब असम का भी अपना अतिथि बनवाने का निर्माण लिया है. अतिथि भवन के लिए असम की सरकार यूपी सरकार से बातचीत भी कर रही है इस बात की जानकारी अयोध्या पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने दी है .

असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि अयोध्या में अतिथि भवन के निर्माण से पहले एक लाख राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या प्रभु राम का दर्शन करने आएंगे. जिसका खर्च असम की सरकार उठाएगी. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेने जा रहे हैं और शपथ ग्रहण से पहले हम अयोध्या प्रभु राम का आशीर्वाद लेने आए हैं प्रभु राम का दर्शन पूजन करके मन धन्य हो गया है

1 लाख भक्त करेंगे रामलला के दर्शन
हालांकि आपको बताते चले कि अयोध्या में सबसे पहले उत्तराखंड सरकार ने अयोध्या में अपना अतिथि गृह बनाने के लिए जमीन लिया है. जिसके बाद अब हर एक राज्य अयोध्या में अपना अतिथि गृह बनाना चाहता हैं. इसी कड़ी में अयोध्या पहुंचे असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही अतिथि ग्रह का निर्माण किया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 21:18 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article