Last Updated:
Pratishtha Dwadashi Ayodhya : कहा- खुद को मानती हूं सौभाग्यशाली. प्राण प्रतिष्ठा में भी आई थीं.
अयोध्या. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में कुमार विश्वास से लेकर अनुराधा पौडवाल तक पहुंच चुके हैं. प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर जहां कुमार विश्वास और लोक गायिका मालिनी अवस्थी प्रभु राम की राग सेवा करेंगे, वहीं अनुराधा पौडवाल और उनकी बेटी कविता पौडवाल राम भजन गाएंगी.
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी का महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन अनुराधा पौडवाल के साथ उनकी बेटी कविता पौडवाल भी अंगद टीला पर राम भजन गाती दिखीं. दोनों अपने भजनों से राम भक्तों को मोहित कर रही हैं.
क्या बोलीं
अयोध्या पहुंचीं अनुराधा पौडवाल ने कहा कि आज प्रभु राम के राम मंदिर में विराजमान होने का एक वर्ष पूरा हो गया. प्रभु राम की प्रतिष्ठा द्वादशी में हमें भी भजन गाने का मौका मिला है. हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा में भी हम आए थे.
अयोध्या के विकास पर अनुराधा पौडवाल ने कहा योगी जी ने राम नगरी की तस्वीर बदल दी है. बहुत अच्छा काम किया है. इस मौके पर कविता पौडवाल ने कहा कि आज मैं और मम्मी एक साथ राम भजन जाएंगे. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. हम सौभाग्यशाली हैं.