8.7 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

महाकुंभ की अनोखी महिमा! सीएम योगी ने दिया आदेश…तो जेल में बंद 770 कैदियों ने भी लगाई आस्था की डुबकी

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ayodhya News: सीएम योगी के आदेश के बाद अयोध्या जेल में बंद कैदियों को भी संगम के पानी से नहाने का मौका मिला.

X

कैदी 

हाइलाइट्स

  • सीएम योगी के आदेश पर कैदियों को महाकुंभ स्नान कराया गया.
  • अयोध्या जेल में 770 कैदियों ने त्रिवेणी जल से स्नान किया.
  • जेल में कुंड बनाकर त्रिवेणी जल से स्नान कराया गया.

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा. इस दौरान पूरे देश दुनिया के करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. जो श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पाए वह प्रयागराज का जल डालकर स्नान भी कर रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में जेल में बंद कैदी भी 144 वर्षों बाद लगे महाकुंभ के इस पवित्र जन्म से स्नान कर रहे हैं.

सीएम योगी के निर्देश व कारागार मंत्री के आदेश पर प्रदेश की सभी जिलों में कैदियों को महाकुंभ स्नान कराया जा रहा है.

कैदी भी लगाएंगे भक्ति की डुबकी
प्रयागराज से त्रिवेणी का जल मंगाकर कैदियों को स्नान कराया गया. इसी कड़ी में अयोध्या के मंडल कारागार में भी त्रिवेणी का जल लाकर विधिवत मंत्रोच्चारण के बाद कुंड में जल डालकर सभी 770 कैदियों को स्नान कराया गया. जेल के अंदर ही एक कुंड बनाया गया है. इस कुंड में पानी डाला गया है, इसी पानी में त्रिवेणी का जल मिलाकर कैदियों को स्नान कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – महाकुंभ पहुंचे शख्स का पर्स हो गया चोरी, सोच-समझकर उठाया ऐसा कदम…सुनने वाले रह जाते हैं हैरान

जहां देश-विदेश के लोग प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं. वही इस अमृत स्नान से कैदी भी वंचित न हो इसलिए योगी सरकार प्रदेश के सभी जिलों में महाकुंभ का जल भिजवाकर सभी कैदियों को महाकुंभ का स्नान करवा रही है.

जेल अधीक्षक ने कही ये बात
जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ चल रहा है. वहां से जल आया था. जहां पर अयोध्या जिला कारागार में बंद लगभग 770 कैदी जिसमें सभी जाति सभी धर्म के लोग को स्नान कराया गया. कैदी भी स्नान कर भक्ति में नजर आए.

homeuttar-pradesh

सीएम योगी ने दिया आदेश…तो जेल में बंद 770 कैदियों ने भी लगाई डुबकी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article