Last Updated:
Ram Janmotsav Ayodhya 2025 : अयोध्या में राम नवमी के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है. क्राउड मैनेजमेंट के लिए सभी विभागों ने कमर कस ली है.
राम मंदिर
हाइलाइट्स
- अयोध्या में राम नवमी की तैयारी पूरी कर ली गई है.
- श्रद्धालुओं के लिए विशेष क्राउड मैनेजमेंट तैयार.
- महाकुंभ जैसी व्यवस्था होने के कारण असुविधा कम होगी.
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में राम जन्मोत्सव (6 अप्रैल) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राम जन्मोत्सव के मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसे लेकर जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने अलग-अलग तैयारी की है. जिला प्रशासन ने प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ की तर्ज पर अयोध्या में तैयारी की है, ताकि अगर 50 लाख लोग भी अयोध्या आएं तो उनको कम से कम असुविधा हो और सुगमता से दर्शन हो सकें. रामनगरी के प्रवेश द्वार से राम मंदिर से निकास द्वार तक बैरिकेड किया गया है. होल्डिंग एरिया को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सिर पर छांव और पांव के नीचे मैट बिछानी शुरू कर दी गई है.
इस चीज पर करें फोकस
अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के अनुसार, राम नवमी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का पूर्वानुमान है. क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सभी विभागों को निर्देश दे दिया गया है. श्रद्धालुओं को बैरीकेटिंग के जरिए राम मंदिर तक भेजा जाएगा. कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि आने और जाने वाले मार्ग को अलग किया गया है. प्राथमिकता होगी कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सके. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या अप्रत्याशित थी, जिससे लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं. रामनवमी के मौके पर भी संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में हम महाकुंभ की तर्ज पर ही तैयारी कर रहे हैं.
VIP पास पर सख्ती
लोगों को धूप से बचाने के लिए शेड का इंतजाम किया जा रहा है. होर्डिंग एरिया में छाजन लगाया जाएगा और श्रद्धालुओं के पैर के नीचे मैट रहेगी. श्रद्धालुओं के पानी पीने की व्यवस्था होगी. राम मंदिर में भीड़ बढ़ने की स्थिति में निकास द्वार तीन नंबर गेट से दिया जाएगा. ऐसा महाकुंभ के मौके पर किया गया था, ताकि दर्शन के लिए जाने वाले और दर्शन करके निकल रहे श्रद्धालुओं की भीड़ एक जगह इकट्ठा न हो. अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल कहते हैं कि हम प्रयास करेंगे कि रामनवमी के दिन वीआईपी पास जारी न हो ताकि कम से कम असुविधा हो. वीआईपी मूवमेंट कम से कम हो, इसका भी प्रयास किया जा रहा है.