4 C
Munich
Friday, November 8, 2024

राम मंदिर परिसर में स्थापित होंगी और 25 मूर्तियां, साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण

Must read


अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर के अलावा भक्तों को राम जन्मभूमि परिसर में और भी मठ-मंदिरों के दर्शन करने का जल्द ही सौभाग्य मिलने वाला है .मंदिर परिसर में प्रभु राम के अलावा 25 और मूर्तियां लगेंगी. इसमें श्रीराम दरबार, सप्तऋषि, शेषावतार और कुछ अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं. ये मूर्तियां फर्स्ट फ्लोर पर स्थापित की जाएंगी. रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की एक बड़ी मूर्ति भी लगाई जाएगी. राम मंदिर के चारों तरफ आयताकार में एक परकोटा बनाया जा रहा है .जिसमें लगभग 8 लाख घन फीट पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा .

राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक अभी इसमें लगभग 2 लाख घनफीट पत्थर ही लगाए गए हैं इस परकोटे में 6 मंदिर बनाए जाएंगे इसके अलावा मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण किया जाएगा. राम जन्मभूमि परिषर में सप्त ऋषियों के मंदिर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही प्रभु राम के छोटे भाई लक्ष्मण का भी मंदिर राम मंदिर परिसर में बनाया जाएगा. रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास और भगवान शंकर माता पार्वती का भी मंदिर राम मंदिर परिसर में बनाया जाएगा. इन मूर्तियों का निर्माण भी दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

निर्माण समिति की बैठक में हुआ मंथन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. निर्माण में अब तक तीन लाख घन फीट पत्थर का इस्तेमाल हो चुका है. करीब 5 लाख घन फीट पत्थर अभी और लगेंगे. मंदिर निर्माण में बरसात से कितनी बाधा आ सकती है, निर्माण तेज करने के लिए कितने मजदूरों की जरूरत पड़ेगी? इस पर आज भवन निर्माण समिति की बैठक में मंथन हो रहा है.

जयपुर में हो रहा मूर्तियों का निर्माण
चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण किया जाएगा इसके अलावा सप्त ऋषि के मंदिर बनाए जाएंगे. लक्ष्मण जी का मंदिर बनेगा. गोस्वामी तुलसीदास का मंदिर बनेगा. इन मंदिरों में लगने वाली सभी मूर्तियां दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएंगी. इन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में किया जाएगा. इन मूर्तियों का निर्माण मकराना के संगमरमर से बनाया जाएगा . चंपत राय ने कहा कि एक आदमी इतना बड़ा कार्य नहीं कर सकता इसके लिए चार लोगों की एक टीम बनाई गई है.

Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir ayodhya, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article