हैदराबाद: अगर अय्यप्पा पी शर्मा का नाम लिया जाए, तो KGF2 के वनाराम का किरदार याद आता है. अय्यप्पा ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा अखंडा में आत्मा के किरदार से मनवाया था. KGF2 में उन्होंने यश के साथ एक ट्रेनर का किरदार निभाया, जो लोगों को हथियारों का सही इस्तेमाल सिखाता है. ये भी फिल्म के सबसे धमाकेदार किरदारों में से एक था.
KGF2 में वनाराम का धमाल
बात करें KGF2 की, तो अय्यप्पा का वनाराम किरदार किसी ओर से कम नहीं था. ये एक ट्रेनर था जो गन और हथियार चलाने के तरीकों को सिखाता है. इसने अपनी एक्टिंग से साबित किया कि वो तेलुगु फिल्मों में दमदार रोल्स कर सकते हैं, जैसे केथु (बिम्बीसर) और आत्मा (अखंडा).
बता दें कि IMDB के मुताबिक, अय्यप्पा पी शर्मा का जन्म 28 नवंबर 1968 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. अय्यप्पा शर्मा ने संदीप किशन की “माइकल” फिल्म में भी एक्टिंग की है. असल में, अय्यप्पा तेलुगु बोलते हैं. वो साई कुमार के छोटे भाई हैं, जो टॉलीवुड के स्टार एक्टर हैं. इसके अलावा, रवि शंकर जिन्होंने अरुंधति पाशुपति के किरदार को डब किया था, वो भी अय्यप्पा के बड़े भाई हैं. अय्यप्पा के तीन भाई हैं और उनका बेटा भी फिल्मों में कदम रखेगा. वहीं, अय्यप्पा पी शर्मा का भतीजा आदि साईकुमार भी फेमस तेलुगु एक्टर हैं आदि साईकुमार ने 2011 में प्रेमा कावली से अपनी फ़िल्मी शुरुआत की. आदि ने लवली (2012), सुकुमारुडु (2013) और प्यार में पड़िपोयाने (2014) जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया.
AI का यूज करके बना डाली पूरी फिल्म, फॉरेस्ट गंप के हीरो को बना दिया 20 साल का लड़का
अभी, अय्यप्पा तेलुगु फिल्म एर्रचिरा में एक्टिंग कर रहे हैं, और एक और फिल्म तूफान भी कर रहे हैं. खास बात ये है कि अय्यप्पा ने तेलुगु से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है.
KGF: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज़
गौरतलब है कि KGF एक्शन फिल्म सीरीज़ है, जो कोलार गोल्ड फील्ड्स के सेट पर आधारित है. इस सीरीज़ का पहला भाग Chapter 1 (2018) एक बड़ी हिट था और तब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बनी. इसके बाद Chapter 2 (2022) ने कई रिकॉर्ड तोड़े और ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब, KGF: Chapter 3 पर काम चल रहा है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:05 IST