7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

बॉलर जिसने बर्थडे पर ली थी हैट्रिक, भारत के खिलाफ डेब्‍यू, सचिन बने पहले शिकार

Must read


नई दिल्‍ली. बर्थडे को यादगार बनाने की चाहत हर किसी के दिल में होती है. कई क्रिकेटर ऐसा कर चुके हैं,इसमें भारत के सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और विनोद कांबली का नाम शामिल हैं.ये तीनों अपने बर्थडे पर खुद को सेंचुरी का बेहतरीन गिफ्ट दे चुके हैं. सचिन के बालसखा विनोद कांबली ऐसा करने वाले पहले बैटर थे.बाएं हाथ के बैटर कांबली ने अपने 21वें बर्थडे पर 18 जनवरी 1991 को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे खेलते हुए जयपुर में शतक (नाबाद 100)जड़ा था.सचिन अपने 25वें बर्थडे पर 24 अप्रैल 1998 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शरजाह में शतक (134 रन) जड़कर इस खास क्‍लब में शामिल हुए जबकि विराट ने वर्ल्‍डकप 2023 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 5 नवंबर को अपना 49वां वनडे शतक (नाबाद 101)जमाया था और सचिन की बराबरी की थी.

कुछ बॉलर भी बर्थडे पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, इसमें ऑस्‍ट्रेलिया के पीटर सिडल (Peter Siddle) का नाम प्रमुख है.दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिडल ने अपने 26वें बर्थडे को हैट्रिक लेकर यादगार बनाया था .सिडल ने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्‍लैंड के खिलाफ (England vs Australia) एशेज सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी.

कुक,प्रायर और ब्रांड को बनाया था शिकार
25 नवंबर 1982 को जन्‍मे पीटर मैथ्‍यू सिडल 25 नवंबर 2010 से ब्रिसबेन में शुरू हुए एशेज के पहले टेस्‍ट की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल थे.बर्थडे को यादगार बनाते हुए टेस्‍ट के पहले ही दिन उन्‍होंने लगातार तीन गेंदों पर एलिस्‍टर कुक, मैट प्रॉयर और स्‍टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया था. कुक जहां उनकी गेंद पर स्लिप में शेन वॉटसन के हाथों कैच आउट हुए थे जबकि प्रायर बोल्‍ड और ब्रॉड LBW हुए थे.सिडल के शानदार बॉलिंग प्रदर्शन (6/54)की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया टीम, टेस्‍ट के शुरुआती दिन ही इंग्‍लैंड की पहली पारी को 260 रन पर समेटने में कामयाब हुई थी.जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 481 रन का विशाल स्‍कोर बनाकर 221 रनों की बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में बैटरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्‍लैंड टेस्‍ट ड्रॉ कराने में सफल हो गया था.पहली पारी में 67 और दूसरी में नाबाद 235 रन बनाने वाले कुक प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

भारत के खिलाफ किया था डेब्‍यू
ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से 2008 से 2019 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले सिडल का करियर चोटों से प्रभावित रहा.अक्‍टूबर 2008 में भारत के खिलाफ मोहाली टेस्‍ट से इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले सिडल ने 67 टेस्‍ट, 20 वनडे और 2 टी20I खेले. टेस्‍ट में 30.66 के औसत से 221 विकेट (8 बार पारी में 5 विकेट हॉल), वनडे में 17 (सर्वश्रेष्‍ठ 3/55) और टी20I में तीन विकेट (सर्वश्रेष्‍ठ 2/24) उनके नाम पर हैं.डेब्‍यू टेस्‍ट में सचिन तेंदुलकर के रूप में सिडल ने अपना पहला विकेट लिया था.डेब्‍यू टेस्‍ट में वे पहली पारी में तीन और दूसरी में एक विकेट लेने में सफल रहे थे लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

Vegan बनने का फैसला लेकर चौंकाया था
2012 में सिडल ने वीगन (Vegan)बनने का फैसला लेकर हर किसी को चौंका दिया.इसके लिए उन्‍हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा.यह भी कहा गया कि वीगन डाइट का सिडल के प्रदर्शन पर निगेटिव इफेक्‍ ट हो रहा है और वे जल्‍दी थकान महसूस कर रहे हैं.हालांकि तेज गेंदबाज ने इन आरोपों को खंडन किया.बता दें, वीगन संबोधन उन लोगों के लिए इस्‍तेमाल होता है जो मांस,मछली और अंडों के साथ-साथ मिल्‍क प्रोडक्‍ट जैसे दूध-पनीर, यहां तक कि शहद भी नहीं खाते.वीगन अपनी डाइट में सिर्फ प्राकृतिक चीजों को ही शामिल करते हैं.एक तरह से इसे वेजीटेरियन की खास श्रेणी माना जा सकता है.इनके भोजन में अनाज, सलाद, फल, दालें और सीड्स शामिल हैं.

दो अर्धशतक, दोनों भारत के खिलाफ एक ही टेस्‍ट में जमाए
अपने टेस्‍ट करियर में सिडल ने दो अर्धशतक लगाए.मजे ही बात यह है कि ये दोनों अर्धशतकीय पारियां उन्‍होंने भारत के खिलाफ दिल्‍ली टेस्‍ट में खेली थीं.मार्च 2013 में दिल्‍ली के कोटला मैदान पर उन्‍होंने पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे.वैसे इस टेस्‍ट में भी ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था.इंजुरी के कारण प्रभावित होकर सिडल ने दिसंबर 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने का ऐलान किया.

जब ‘बर्थडे बॉय’ ने ‘बर्थडे बॉय’ को आउट किया
अपने बर्थडे पर हैट्रिक लेने के अलावा सिडल के नाम पर एक और रोचक उपलब्धि है.2012 में एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट की दूसरी पारी में अपने 28वें बर्थडे पर यानी 25 नवंबर को उन्‍होंने विपक्षी टीम के अल्‍वीरो पीटरसन को आउट किया था.संयोग देखिए, पीटरसन का बर्थडे भी 25 नवंबर को ही पड़ता है.25 दिसंबर 1980 को जन्‍मे पीटरसन का 25 दिसंबर 2012 को 32वां बर्थडे था.एक ‘बर्थडे बॉय’के दूसरे बर्थडे बॉय को आउट करने के कारण यह मौका खास बन गया था. टेस्‍ट क्रिकेट में ऐसा ही वाकया अप्रैल 1962 में भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्‍पेन टेस्‍ट में हुआ था जब भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी ने अपने बर्थडे (4 अप्रैल) पर पहली पारी में इंडीज टीम के ओपनर इस्‍टोन मैकमॉरिस को आउट किया था.मैकमॉरिस का बर्थडे भी 4 अप्रैल को ही था.

Tags: Test cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article