नई दिल्ली. भारत को 150 रन पर आउट कर इतराने वाले कंगारुओं को जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने कुछ घंटों के भीतर ही घुटनों के बल ला दिया है. कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ऑलआउट कर दिया. इससे भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली. यह 43 साल में पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में इतने कम स्कोर में आउट किया है. इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 1981 में 83 रन पर आउट किया था. भारत ने यह प्रदर्शन मेलबर्न में किया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारत की टीम 150 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटक लिए थे. भारत ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया. अगर पर्थ की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस शहर में पहली बार 200 से कम के स्कोर पर रोका है. इससे पहले पर्थ में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे छोटा स्कोर 212 रन था, जो उसने 2008 में बनाया था.
बुमराह ने 5, हर्षित ने 3 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने में सबसे बड़ी भूमिका भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने निभाई. उन्होंने मैच में 5 विकेट झटके. उन्होंने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक के लिए मजबूर किया. बुमराह को साथी तेज गेंदबाजों का अच्छा साथ मिला. डेब्यू टेस्ट खेल रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में अब तक गिरे सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे हैं. पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने ही लिए थे.
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट झटके. (AP)
साल 2000 के बाद तीसरा सबसे छोटा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के 104 रन साल 2000 के बाद घर में उसका तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. साल 2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में सबसे छोटा स्कोर 85 रन रहा है. उसे दक्षिण अफ्रीका ने होबार्ट में 2016 में इस स्कोर के लिए मजबूर किया था. इससे पहले 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 98 रन पर समेटा था.
150 रन पर आउट, फिर भी बड़ी बढ़त
यह सिर्फ तीसरा मौका है जब भारत ने 150 या इससे कम रन बनाकर विरोधी टीम पर बढ़त ली है. सबसे कम रन बनाकर बढ़त लेने का भारतीय रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ है. भारत ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में 99 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद 5 रन की बढ़त बनाई थी. इसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ 1936 में 147 रन पर आउट होने के बाद 13 रन की लीड ली थी. अब 150 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया 46 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही, जो मैच में निर्णायक साबित हो सकती है.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Mitchell Starc, Team india
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 09:58 IST