18.4 C
Munich
Monday, July 14, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया का हाल बेहाल, श्रीलंका की सबसे बड़ी जीत

Must read


Last Updated:

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 174 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. मेजबान श्रीलंका की वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा दौरे पर टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सफा…और पढ़ें

श्रीलंका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 174 रन से हराया.

नई दिल्ली. कुसल मेंडिस के शतक और निशान मधुशंका व चरित असलंका की अर्धशतकीय पारी के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने दूसरा वनडे 174 रन से जीता. 2 मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया. इसके साथ उसने टेस्ट सीरीज में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया. श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह सबसे बड़ी जीत है. सीरीज जीत में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की.उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए.उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया. इससे पहले श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से मात दी थी.

श्रीलंका की ओर से रखे गए 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई (SL vs AUS) टीम 24.2 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई.ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 29 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर जोश इंगलिस 22 रन बनाकर आउट हुए. ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालागे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं असिता फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट लिए.

क्रिकेटर के प्यार में पागल हुई एक्ट्रेस, घरवाले बने विलेन, वरना होती राजघराने की बहू

यशस्वी जायसवाल को टीम में मिली जगह, सूर्यकुमार यादव- शिवम दुबे के साथ खेलने उतरेंगे, किस चैनल पर देखें लाइव

श्रीलंका के लिए मेंडिस ने जड़ा शतक
इससे पहले श्रीलंका ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के 101, निशान मधुशंका के 51 और कप्तान चरित असलंका के नाबाद 78 रन के दम पर 4 विकेट पर 281 रन बनाए. मेंडिस ने 115 गेंदों पर 11 चौके लगाए वहीं मधुशंका ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 70 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का जड़ा.असलंका ने 66 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के जड़े. जनिथ लियानागे ने 21 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी खेली.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज हारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ड्वारियस, एरोन हार्डी, सीन एबट और स्पिनर एडम जांपा ने एक एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज में रंग में नहीं दिखी.उसके ना तो बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज. अब उसे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में सफाया हो जाना चिंता का विषय है.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया का हाल बेहाल, श्रीलंका की सबसे बड़ी जीत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article