15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

स्‍टार्क-मैक्‍सवेल की जमकर हुई ठुकाई, SCO के 10 ओवरों में कूट दिए 96 रन

Must read


हाइलाइट्स

स्‍कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 180/5 रन बनाए.ऑस्‍ट्रेलिया को महज दो गेंद पहली जीत मिली.इंग्‍लैंड के कप्‍तान की सांसे भी इस मैच के चलते अटकी रही.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के मुकाबले में स्‍कॉटलैंड की टीम ने आज ऑस्‍ट्रलियाई बॉलर्स की जमकार ठुकाई की. मुकाबले से पहले कंगारू टीम को ऐसा लग रहा होगा कि स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मैच को वो शायद आसानी से जीत लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. स्‍कॉटलैंड के बैटर्स के बल्‍ले से खूब चौके छक्‍के आए. 10 ओवरों में ही इस टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 96 रन ठोक दिए. क्‍या मैक्‍सेवल और क्‍या मिचेल स्‍टार्क जो भी स्‍कॉटलैंड के बैटर्स के सामने आया, उनकी जमकर ठुकाई हुई.

इसके साथ ही स्‍कॉटलैंड की टीम ने एक कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया. स्‍कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बना डाला. निर्धारित 20 ओवर में इस टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. इससे पहले इसी टीम ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 176/5 बनाया था. हालांकि इसके बावजूद भी आयरलैंड की टीम के खिलाफ उस मैच में उन्‍हें 19वें ओवर में ही हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्‍लैंड की फुला दी सांसे
ऑस्‍ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के सामने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर स्‍कॉटलैंड ने ना सिर्फ खेल प्रेमियों का ध्‍यान अपनी और खींचा बल्कि बाहर बैठकर इस टी20 वर्ल्‍ड कप मैच को देख रही इंग्‍लैंड की टीम के कप्‍तान जोस बटलर की सांसे भी फुला दी. दरअसल, इंग्‍लैंड को सुपर-8 में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए हर हाल में स्‍कॉटलैंड पर ऑस्‍ट्रेलिया की जीत चाहिए थी. अगर यह मैच स्‍कॉटलैंड जीत जाती तो इंग्‍लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाती. 181 रन का लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कंगारुओं ने 60 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि ट्रेविस हेंड और मार्कस स्‍टोइनिस ने मिलकर जैसे तैसे उन्‍हें जीत दिलाई.

स्‍टार्क-मैक्‍सवेल की जमकर हुई ठुकाई
स्‍कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 गेंदों पर 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 176 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाने वाले इस बैटर ने छह छक्‍के और दो चौके लगाए. रिची बेरिंगटन ने 31 गेंदों पर 42 रन और ओपनिंग बैट्समैन जॉर्ज मुन्से ने 23 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए. ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल स्‍टार्क ने अपने चार ओवरों में 31 रन पड़वा दिए. ग्‍लेन मैक्‍सेवल ने चार ओवर डाले, जिसमें उन्‍होंने 44 रन दिए. वहीं, एश्‍टन एगर के चार ओवरों में 39 रन आए.

Tags: Australia Cricket Team, England cricket team, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article