नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे हैं. बाबर दो पारियों में सिर्फ 6 रन ही बना पाए हैं. खराब बैटिंग को देखकर लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन तीन रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए. इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम 13 रन से हार गई. पाकिस्तान को लगातार दो टी20 में हार का सामना करना पड़ा. इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में कभी भी मेजबानों को टी20 में हराने में सफल नहीं रही है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय बाद वनडे सीरीज जीतकर इतिहास कायम किया था लेकिन छह दिन के भीतर ही पाकिस्तान की टीम अर्श से फर्श पर पहुंच गई.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आजम (Babar Azam)को फील्डिंग करते हुए बाउंड्री के नजदीक दिखाया गया है. बाबर को देखते ही दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोग यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि ओए कुछ शर्म कर ले ओए. तेरी टी20 टीम में जगह नहीं बन रही. तू वापस लौट जा. इसके बाद बाबर को लोगों की तरह मुड़कर देखते हुए देखा जा सकता है. फिर भी लोगों का एक समूह बार बार बाबर को यह कह रह है कि उनकी टीम में जगह नहीं बनती.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 18:20 IST