नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी कर टीम को धमाकेदार जीत दिला दी. सीरीज का पहला टी20 मैच 7-7 ओवर का खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 93 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन बना सकी और मैच 29 रन से मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस और स्पेंसर जॉन्सन का अहम रोल रहा जिनकी घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. ब्रिस्बेन में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही थी और बिजली कड़क रही थी. जिसकी वजह से मैच देरी से शुरू हुआ.
94 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान को 16 के स्कोर पर 5 झटके लग चुके थे. ओपनर शाहिबजदा फरहान 8 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान को जेवियर बार्टलेट ने खाता भी नहीं खोलने दिया. बाबर आजम 3 रन बनाकर चलते बने जबकि उस्मान खान और अगा सलमान ने तीन रन बनाए. इरफान खान खाता खोले बगैर आउट हुए. अब्बास अफरीदी ने 10 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए. शाहीन अफरीदी ने 11 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज बार्टलेट, एलिस और स्पेंसर ने मिलकर 7 विकेट चटकाए. बार्टलेट और एलिस ने तीन तीन विकेट लिए वहीं स्पेंसर ने एक और स्पिनर एडम जांपा ने 2 विकेट लिए.
IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत
तिलक वर्मा की फ्लाइंग किस किसके लिए थी? मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- थैंक्यू कैप्टन
ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के 19 गेंदों पर खेली गई 43 और मार्कस स्टोइनिस के 7 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 21 रन के दम पर 7 ओवर में 93 रन का स्कोर खड़ा किया. टिम डेविड ने 10 रन का योगदान दिया. ओपनरा मैकगर्क 9 और मैथ्यू शॉट 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए जबकि नसीम शाह और हारिस रउफ ने एक एक विकेट लिया. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 16 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा.
Tags: Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Pakistan vs australia
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:39 IST