-1.3 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

पृथ्वी से टकरा सकता है एस्टेरॉयड : NASA

Must read

वॉशिंगटन

नासा प्रमुख जिम ब्रेडेस्टाइन ने कहा कि पृथ्वी पर आपके जीवन में ही कोई एस्टेरॉयड टकरा सकता है। वॉशिंगटन में प्लेनेटरी डिफेंस कॉन्फेरेंस में बोलते हुए उन्होने कहा कि एस्टेरॉयड का टकराना अब सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रह गया है। यह हमारे अपने जीवन में ही सच हो सकता है इसलिए अपनी पृथ्वी को बचाना हमारा कर्तव्य है।

साल 2013 मेंच चेलियाबिंस्क में एक एस्टेरॉयट टकराया था जिसकी वजह से 66 फीट गड्ढा हो गया था। दक्षिणी यूराल क्षेत्र में हुए इस टकराव के कारण संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था और करीब 1500 लोग घायल हो गए थे।

नासा के पास पृथ्वी के आस पास 140 मीटर या उससे बड़े करीब 90 फीसदी एस्टेरॉयड को ट्रैक करने की योजना है। सामान्य रूप से एस्टेरॉयड पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते वक्त उनका द्रव्यमान कम हो जाता है। खास बात यह है कि नासा जिस एस्टेरॉयड को ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है वह चेलियाबिंस्क में टकराए एस्टेरॉयड की तुलना में सात गुना ज्याद बड़ा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article