-3.5 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव, BCCI से की ये खास डिमांड, कहा- मुझे विश्वास है कि…

Must read



नई दिल्ली. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव भी हैरान हैं और उनका मानना है कि यह स्टार ऑफ स्पिनर घरेलू धरती पर अच्छी विदाई का हकदार था. अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया था.

कपिल ने पीटीआई को जारी बयान में कहा, ‘‘मैं इस बात से हैरान था कि भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक ने खेल छोड़ने का फैसला कैसे किया. फैंस निराश हैं लेकिन मैंने उसके चेहरे पर भी निराशा के भाव देखे. वह निराश दिख रहा था और यह दुखद है. वह इससे बेहतर विदाई का हकदार था. वह इंतजार कर सकता था और भारतीय धरती पर अपने संन्यास की घोषणा कर सकता था लेकिन मुझे नहीं पता कि उसने अभी ऐसा क्यों किया. मैं उनका पक्ष भी सुनना चाहता हूं. वह उस सम्मान का हकदार है. उसने देश की तरफ से 106 टेस्ट मैच खेले हैं.”

कपिल ने उम्मीद जताई कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अश्विन की शानदार विदाई के लिए अच्ची मैनेजमेंट करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि बीसीसीआई भारतीय टीम के इस मैच विजेता की शानदार विदाई के लिए अच्ची मैनेजमेंट करेगा. वह नई चीजें करने के लिए हमेशा तैयार रहता था और यह चीज उसे दूसरों से अलग करती थी.

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अश्विन साहसी गेंदबाज था. वह मैच में किसी भी समय गेंदबाजी कर सकता था. क्या आपको ऐसे गेंदबाज मिलते हैं जो बहुत अच्छे रणनीतिकार हों और परिस्थितियों से तेजी से सामंजस्य से बिठाते हों. वह कप्तान का सबसे पसंदीदा गेंदबाज था. वह भारत की तरफ से सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने वाला खिलाड़ी था. वह कभी हार न मानने वाला खिलाड़ी था. वह एक दुर्लभ स्पिनर था जो अनिल कुंबले की तरह ही नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता था. भगवान का शुक्र है कि मुझे उसके साथ नहीं खेलना पड़ा. अश्विन के कारण मैं अपनी जगह गंवा देता.’’

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:48 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article