9.2 C
Munich
Monday, April 7, 2025

'मुझे हार्दिक भाई ने…' अश्विनी कुमार के सामने KKR ने टेके घुटने, रिंकू, रहाणे सब को आउट किया

Must read


Last Updated:

Ashwani Kumar: गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सत्र के पहले घरेलू मैच में 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया. अश्वनी कुमार ने मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए.

अश्विनी कुमार के सामने KKR ने टेके घुटने.

नई दिल्ली. गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सत्र के पहले घरेलू मैच में 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया. मुंबई के लिये डेब्यू करने वाले अश्वनी कुमार ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिये.अश्वनी कुमार का यह पहला मैच था. उन्होंने मैच के बाद बताया कि उनके गांव के लोग उनके डेब्यू का इंतजार बेसबरी से कर रहे थे.

अश्विनी कुमार ने मैच के बाद कहा,” बहुत अच्छा लग रहा है, शुरुआत में दबाव महसूस हो रहा था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे ऐसा महसूस नहीं कराया. मैंने बस केला खाया था दबाव था, इसलिए बहुत भूख नहीं लग रही थी. थोड़ी योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने मुझे डेब्यू पर खुद का आनंद लेने और जो गेंदबाजी कर रहा हूं वही करने को कहा.”

ईद पर दुश्मनों के नाम शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां का खास मैसेज, कहा- ‘मुझसे जलने वालों…’

केकेआर के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले अश्विनी आगे बोले, “हार्दिक भाई ने मुझे शॉर्ट और बॉडी पर गेंदबाजी करने को कहा और परिस्थिति ने मुझे विकेट दिलाया.मेरे गांव में हर कोई देख रहा था. वे बस मेरे डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, और भगवान की कृपा से मुझे आज रात मौका मिल गया.”

बता दें कि अश्वनी ने इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों का विकेट चटकाया. उन्होंने चौथे ओवर की पहली बॉल पर ही अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेज दिया. रहाणे सिर्फ रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 11वें ओवर में रिंकू सिंह आउट हुए. उसी ओवर में अश्वनी ने मनीष पांडे का भी विकेट चटकाया. फिर 13वें ओवर में उन्होंने खूंखार बल्लेबाज आंद्रे रसल को भी पवेलियन भेजा.

homecricket

अश्विनी कुमार के सामने KKR ने टेके घुटने, मैच के बाद कहा- मुझे हार्दिक भाई…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article