1 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

अर्शदीप और हार्दिक पंड्या के बीच चल रहा दिलचस्प मुकाबला, बुमराह को कौन छोड़ेगा पीछे? किसका शतक पहले…

Must read


नई दिल्ली. भारत ने 240 टी20 मैच खेले हैं. इसके बावजूद भारत में एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं है, जिसने 100 विकेट लिए हों. हां, 90 से ज्यादा विकेट लेने वाले दो गेंदबाज जरूर हैं, लेकिन दोनों ही चयनकर्ताओं का भरोसा खो बैठे हैं. ऐसे में फैंस के बीच एक सवाल अक्सर यह रहता है कि टी20 मैचों में विकेटों का शतकों कौन लगाएगा. आइए इस सवाल का जवाब पाने की कोशिश करते हैं.

सबसे पहले विकेटों का शतकों कौन लगाएगा? इस सवाल का जवाब जानने से पहले भारत के टॉप-5 गेंदबाजों को जानना जरूरी है. मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के सबसे कामयाब युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने 96 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं. वे 90 विकेट ले चुके हैं. इत्तफाक से ये दोनों ही गेंदबाज इस समय चयनकर्ताओं का भरोसा खो चुके हैं. ऐसे में पहले दो नंबर पर होते हुए भी इनके 100 विकेट तक पहुंचने की संभावना नहीं दिखती.

कुत्ते जैसी मेरी टांग पकड़ा है! जावेद मियांदाद ने जब भारतीय गेंदबाज को देख शुरू किया भोंकना… गावस्कर ने सुनाया पूरा किस्सा

Most Dot Balls: हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की, पर केएल-कोहली से रह गए पीछे

बुमराह और अर्शदीप के विकेट बराबर
भारत के टॉप-5 टी20 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संयुक्त रूप से तीसरे और हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर पर हैं. बुमराह और अर्शदीप ने 89-89 विकेट झटके हैं. हार्दिक के नाम 87 विकेट हैं. सही मायने में इन्हीं तीन गेंदबाजों के बीच 100 विकेट तक पहुंचने की रेस दिख रही है. वैसे, बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सिर्फ जरूरी मैचों में खिलाया जाता है. वे द्विपक्षीय टी20 सीरीज कम ही खेलते हैं. ऐसे में वे भी इस रेस से बाहर होते लगते हैं.

अर्शदीप को मिलते हैं ज्यादा मौके
ऐसे में असल मुकाबला बचता है अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या के बीच. ये दोनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं और दो-दो टी20 मैच खेल भी चुके हैं. पंड्या टी20 मैचों के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. अर्शदीप को भी वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही ज्यादा मौके मिलते हैं. भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में अभी दो मैच और बाकी हैं. अर्शदीप को अब बुमराह को पीछे छोड़ने के लिए एक विकेट चाहिए. पंड्या अभी बुमराह से 2 विकेट पीछे हैं. ऐसे में उन्हें बुमराह को पीछे छोड़ने के लिए तीन विकेट चाहिए.

अर्शदीप रेस में सबसे आगे
अब लौटते हैं कि भारतीय गेंदबाजों में सबसे पहले विकेटों का शतकों कौन लगाएगा? इस सवाल के जवाब में जो नाम सबसे पहले आता है, वह अर्शदीप सिंह का है. अर्शदीप भारत के लिए लगभग सारे टी20 मैच खेलते हैं और अपना स्पेल भी पूरा करते हैं. हार्दिक पंड्या हर मैच में अपना स्पेल पूरा नहीं करते.

टिम साउदी के नाम विश्व रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम हैं. उन्होंने 126 मैच में 164 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान 152 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. शाकिब अल हसन (149) तीसरे, ईश सोढ़ी (138) चौथे और मुस्तफिजुर रहमान (132) पांचवें नंबर पर हैं.

Tags: Arshdeep Singh, Hardik Pandya, Jasprit Bumrah



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article