7.3 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन करें आवेदन, जारी की गई नई नियमावली

Must read


रामपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है. सभी छात्रों को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा. इस योजना के तहत छात्रवृति पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन व आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9वीं एवं 10वीं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों के छात्रों के लिए शासन द्वारा समय सारणी तैयार की गई है. सारणी के अनुसार 9 व 10 के विद्यार्थी 10 जुलाई से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इसके अलावा छात्रों द्वारा गलत डाटा सही करने के लिए 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है इसी प्रकार कक्षा 11 और 12 व अन्य कक्षाओं के लिए सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों के छात्र प्रथम चरण में 16 नवम्बर तक, द्वितीय चरण में 17 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तृतीय चरण में एक जनवरी से 31 मार्च तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों के छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन में डाटा छात्रों द्वारा सही कराने की तिथि प्रथम चरण में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक निर्धारित किया गया है

FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 12:18 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article