-3.6 C
Munich
Friday, December 27, 2024

साल 2025 में इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत, सालभर करेंगे मौज; इन पर आएगी आफत, करें यह उपाय

Must read



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नया साल 2025 आने वाला है. यह नया साल नई उम्मीदों और नए सपनो को पंख लगाने वाला होगा. इस साल में कई राशि वालों के जीवन नई खुशियां आएंगी. लव लाइफ बिजनेज में फायदे के साथ नौकरी पेशा वालों के लिए यह साल खास होगा. इसके अलावा इस साल में कुछ राशि वालों पर संकट के बादल भी छाएंगे. ग्रहों की चाल ऐसा संकेत कर रही है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है.आइये जानते हैं  यह नया साल 2025 सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि: मेष राशि वालो के लिए साल 2025 मिला जुला असर देने वाला होगा.आपको इस साल में बहुत संभलकर चलने की जरूरत है. इस साल में आप शनि से जुड़ी चीजों का दान करेंगे तो आपके जीवन में आने वाली मुश्किलें दूर होंगी.

वृषभ राशि:साल 2025 वृषभ राशि के लोगों के जीवन में खुशहाली लाएगा. इनके लव लाइफ के साथ यदि आप शादीशुदा हैं, तो आपका विवाह जीवन सुखमय होगा. इसके अलावा इस साल में आपकी  संतान को भी उन्नति मिलेगी. यदि संतान नौकरी में है तो उन्हें उच्च पद पर प्रमोशन मिल सकता है.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए नया साल थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. वे स्वास्थ्य सम्बंधित मुश्किलों से जूझ सकते हैं. इस दौरान उन्हें पैर और दांत में समस्या हो सकती है. आप इन समस्याओं से मुक्ति के लिए काले तिल का लड्डू किसी गरीब को दान करें.

कर्क राशि:कर्क राशि के जातक साल 2025 में लम्बी दूरी की यात्रा से बचें. इससे उन्हें दिक्कत आ सकती है. बाकी बिजनेस और पारिवारिक स्थिति  अच्छी रहेगी.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों की  परिवारिक जिंदगी में इस साल थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. इसके लिए आपको शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर बकायदा पूजा पाठ करना चाहिए. इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी.

कन्या राशि:कन्या राशि वालों के लिए साल 2025 उन्नति कारक होगा. इस साल में आपको बिजनेस में खूब सफलता मिलेगी. आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं.  इसमें आपको लाभ होगा. यह साल आपके किस्मत के बन्द दरवाजे को खोलने वाला होगा.

तुला राशि: आपके जीवन में साल 2025 बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस साल में आपके पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे. यदि आपके संपति, जमीन का कोई मामला पेंडिंग है या कोर्ट का मामला है, तो इस साल उसमें भी महत्वपूर्ण फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. कुल मिलाकर यह साल आपके जीवन में नई खुशहाली लाएगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह साल उत्तम रहने वाला है. इस साल में आप जमीन या प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसमे सफलता मिलेगी. इसके अलावा आप इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी जमीन में पैसा लगा सकते हैं.

धनु राशि:धनु राशि के जातकों के लिए यह समय उत्तम नहीं रहेगा. इस साल में आपको बिजनेस में थोड़ा धैर्य से काम लेने की जरूरत है. आप हर गुरुवार को यदि पीले रंग के वस्त्र का प्रयोग करते हैं और पीले हल्दी का दान करेंगे तो आपका समय शुभ रहेगा.

मकर राशि:मकर राशि के जातकों के लिए यह समय बेहतर रहेगा. इस पूरे साल में आप पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद रहेगा और धन की वर्षा होती रहेगी. इसके अलावा आपका प्रमोशन के भी योग बने हुए हैं.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस साल में आपको बिजनेस में खूब फायदा होगा और यदि नौकरी पेशा से जुड़े हैं, तो उसमें भी आपको उन्नति मिलेगी. नया पद आपको मिल सकता है.

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहने वाला है. आपको इस समय में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इस समय में आपको लेन देन में सावधनी बरतने की जरूरत है.

Tags: Hindi news, Horoscope, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article