25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

'वह सिराज से बढ़िया है.. सुपर 8 में पंड्या के साथ अर्शदीप को उतारे टीम इंडिया'

Must read


हाइलाइट्स

अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए अर्शदीप सिंह 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से छाए हुए हैं. अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की थी. अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी से पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का कहना है कि सुपर 8 में भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह के साथ जाना चाहिए. कुंबले ने कहा कि सुपर 8 के मुकाबले विंडीज में खेले जाने हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में तरजीह मिलनी चाहिए.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट झटके. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम के पहली पसंद के गेंदबाज है और कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि इस विभाग में अर्शदीप और हरफनमौला हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए.

ऐसा लगा जैसे हम रणजी ट्रॉफी खेल रहे हों… मैच विनिंग पारी खेलने के बाद भारतीय पावर हिटर का आया बयान

PAK vs IRE Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल! लॉडरहिल में बाढ़ जैसे हालात, अमेरिका को होगा फायदा

‘मोहम्मद सिराज से आगे हैं अर्शदीप सिंह’
कुंबले ने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से उसने (अर्शदीप) ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और उसके पास टी20 क्रिकेट के लिए जिस तरह की विविधता है. उससे मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से उसे मोहम्मद सिराज से आगे है. अगर भारत  दो तेज गेंदबाजों और हार्दिक पंड्या के साथ जाने का विकल्प अपनाता है तो अर्शदीप बाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण विविधता भी मुहैया कराएंगे.’

मोहम्मद सिराज छाप छोड़ने में असफल रहे हैं
अर्शदीप सिंह ने अब तक टी20 विश्व कप के तीनों मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6.2 की इकॉनमी और 10.28 के स्ट्राइक रेट से विकेट अपने नाम किए हैं. इसकी तुलना में सिराज ने 3 मैचों में 66 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ एक विकेट लिया है. भारतीय टीम को सुपर 8 से पहले अपने आखिरी लीग मैच में कनाडा से भिड़ना है. यह मैच 15 जून को खेला जाएगा.

Tags: Anil Kumble, Arshdeep Singh, Icc T20 world cup, Mohammed siraj



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article