27.2 C
Munich
Saturday, September 7, 2024

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने रचा इतिहास, 16 साल की कम उम्र में जड़ी सेंचुरी, बनाया रिकॉर्ड

Must read


नई दिल्ली. इंग्लैंड की अंडर-19 और श्रीलंका की अंडर-19 टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट में रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया और इंग्लैंड ने चेल्टेनहैम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे यूथ मेन्स टेस्ट के तीसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा. रॉकी फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिनटॉफ के बेटे हैं. जिन्होंने इस मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाया. वह इंग्लैंड के लिए अंडर-19 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

अपने पिता और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिनटॉफ की मौजूदगी में 16 वर्षीय रॉकी फ्लिंटॉफ इंग्लैंड अंडर-19 के लिए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 106 रनों की शानदार पारी खेली और पहली पारी में 324 रनों की बढ़त दिलाने में मदद की. अपनी पारी में फ्लिंटॉफ ने 181 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए और जैक कार्नी के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन जोड़े. जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका के पहली पारी के 153 रनों को पार कर लिया.

कौन हैं रॉकी के पिता एंड्रयू?
2007 का टी20 वर्ल्ड कप तो आप लोगों को याद ही होगा, उसमें इंग्लैंड और भारत के बीच हुए मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह को कुछ ऐसा कह दिया था कि इसके बाद उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के उड़ाकर इतिहास रच दिया था. फ्लिंटॉफ ने ही मैच के दौरान युवराज सिंह को भड़काया था. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 227 मैच में 400 विकेट लिए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले.

FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 09:05 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article