14.4 C
Munich
Sunday, September 8, 2024

महीने में एक बार बालों पर लगा लें ये चीज, नहीं लगानी पड़ेगी मेहंदी और डाई नेचुरली काले होंगे बाल

Must read


आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Natural Hair Dye: समय से पहले बालों का सफेद (Safad Baal) होना बहुत आम हो गया है. बालों की समय से पहले सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे जेनेटिक्स, तनाव, हार्मोनल असंतुलन और खराब लाइफस्टाइल. वहीं, आजकल केमिकल युक्त चीजों का ज्यादा इस्तेमाल, हेयर डाई और हेयर कलर का यूज  भी इनको सफेद बनाने की एक वजह बनता है. सफेद बालो को काला करने के लिए लोग केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन केमिकल होने के कारण बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. ये केमिकल रंग स्थायी (White Hair To Black Hair Permanently) नहीं होते और अस्थायी रंगों के बार-बार उपयोग से बालों के टूटने और झड़ने की समस्या भी हो जाती है. अगर आप भी बालों को काला करने के लिए एक देसी नुस्खे की तलाश में हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है एक रामबाण नुस्खा. जो आपके बालों को नेचुरली काला करेगा और आपको कभी मेहंदी या कलर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 

बेली फैट को बर्न करने के लिए सुबह खाली पेट पी लें इस चीज का पानी, मक्खन की तरह पिघल सकती है शरीर में जमा चर्बी

इस हेयर टॉनिक को बनाने के लिए चाहिए-

  1. आंवला 
  2. जटामासी
  3. शिकाकाई

एक लोहे की कढ़ाही में एक मुट्ठी आंवला, एक मुट्ठी शिकाकाई, 4-5 जटामासी लें. अब गैस में इन तीनों चीजों को ड्राई रोस्ट कर लीजिए. लगभग 4 मिनट ड्राई रोस्ट करने के बाद इसमें 1 गिलास पानी डालकर इसे उबाल लीजिए लगभग 2-3 मिनट तक. अब रात भर के लिए इसे कढ़ाही में भिगोकर छोड़ दें. दूसरे दिन हाथों की मदद से इन चीजों को मसल लें और फिर छन्नी की मदद से  पानी को निकाल कर अलग कर दें. आपका नेचुरल हेयर डाई बनकर तैयार है. इसे हफ्ते में दो बार लगाएं आपके बालों को नेचुरली काला करने में करेगा मदद. वहीं बचे हुए आंवला, शिकाकाई और जटामासी को पीसकर दही में मिलाकर बालों में मास्क की तरह भी लगा सकते हैं. 
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article