4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

अब ग्रामीण अंचल के छोटे अस्पताल में भी होगी इन गंभीर बीमारियों की जांच

Must read


अमेठीः- जिस जांच के लिए मरीजों को जिला अस्पताल के साथ कभी कभार लखनऊ प्रयागराज और सुल्तानपुर जिले के चक्कर लगाने पड़ते थे और उनके ज्यादा पैसे खर्च होते थे उन गंभीर बीमारियों की जांच अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र में बने आरोग्य मंदिर में आसानी से हो सकेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में यह सुविधा मरीजों के लिए शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को काफी फायदा होगा और मरीज आसानी से गंभीर बीमारियों की जांच कर कर स्वस्थ हो सकेंगे. सभी मरीजों को लाभ मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें कि आरोग्य मंदिर में ओलर ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच के साथ टीवी किडनी लीवर एंड्स सहित अन्य गंभीर बीमारियों की जांच अब मुफ्त में हो सकेगी. इसके लिए प्रत्येक दिनों के साथ रविवार को विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर लखनऊ से आकर मरीजों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाइयां बताएंगे. जिससे वह स्वस्थ हो सके अब तक इन्हीं सब जांचों के लिए मरीजों को जिला अस्पताल के साथ बाहर जिलों के चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब ग्रामीण अंचल पर बने आरोग्य मंदिर पर इन जांचों की सुविधा आसानी से मिल जाएगी.

मरीज को स्वस्थ करना उद्देश्य
लोकल 18 से बातचीत करते हुए अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि मरीज को इससे काफी लाभ होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सुविधा मिलेगी तो सबसे बड़ी बात है की बीमारियों कि पहचान समय से हो सकेगी और जब समय पर उपचार मिलेगा तो मरीज स्वस्थ होंगे और वह बीमारी से दूर होंगे. इसके लिए सभी सीएचओ को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है और प्रशिक्षण के बाद अब उनकी तैनाती की जा रही है जिससे वह इन सब जांचों को कर बेहतर उपचार मरीजों को दे सके.

FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 10:39 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article