अमेठी: बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अभियान के अंतर्गत कई योजनाएं बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से चलाए जाती हैं. अमेठी में राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत अब बच्चों को नि:शुल्क एडमिशन मिलेंगे और उन्हें कान्वेंट स्कूल में पढ़ने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरीके से फ्री है. शर्त इतनी है कि लिस्ट में आवेदन करने वाले बच्चों का नाम अनिवार्य रूप से आना चाहिए. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और रजिस्ट्रेशन के बाद लॉटरी सिस्टम से बच्चों को एडमिशन की जानकारी दी जाएगी.
1570 विद्यालयों में लागू होगा नियम
अमेठी में 1570 विद्यालय हैं और इन सभी विद्यालयों में अनिवार्य शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस प्रयास को लागू किया जा रहा है. इसके लिए 23 मार्च 2025 तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. कोई भी अभिभावक जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आता है वह अपने बच्चों का एडमिशन इस प्रक्रिया के अंतर्गत करा सकता है. इसके लिए उसे अपना आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और फोटो के साथ बच्चे का स्थानांतरण प्रमाण पत्र देना होगा. आवेदन पत्र जमा करने के साथ आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और उसके बाद लॉटरी सिस्टम से बच्चों को एडमिशन का मौका मिलेगा.
इस अभियान के अंतर्गत गरीब परिवारों के ऐसे बच्चे जो पढ़ाई का खर्च उठाने में सक्षम नही हैं उन्हें प्राइवेट स्कूल में 1 से 8 तक की शिक्षा पूरी तरीके से नि:शुल्क दी जाएगी. जो लोग अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में राइट टू एजुकेशन के तहत करना चाहते हैं वह www.rte25.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पहले आओ पहले पाओ के अधार पर मिलेगा लाभ
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि नि:शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अभियान के अंतर्गत सभी लोग इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस अभियान में अब तक अलग-अलग अभिभावकों ने अपने आवेदन दर्ज किए हैं. जनपद के बच्चों के एडमिशन का लक्ष्य दिया गया है. यह प्रक्रिया चार चरणों में होगी. जनपद के 200 से अधिक स्कूलों को इस अभियान में चयनित किया गया है जो टॉप क्लास के हैं. शिक्षा अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील है कि शत प्रतिशत इस अभियान में आवेदन कर दें जिससे सभी को लाभ मिल सके
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:44 IST