आदित्य कृष्ण/ अमेठी: बच्चों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जाते हैं, जिससे उन्हें सेवायोजित किया जा सके. इसी प्रयास के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न देशों की भाषा सिखाई जाएगी. इस भाषा को सीखकर बच्चों को एक साथ कई फायदे होंगे .और उन्हें भविष्य में चलकर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे . बच्चों को इसका समुचित फायदा मिल सके इसके लिए सभी विद्यालय के प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं.
एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत होगा भाषा ज्ञान का कार्यक्रम
एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अन्तर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को संस्कृतिक प्रतिभा विकसित करने के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अरुणाचल प्रदेश मेघालय सिक्किम कर्नाटक तमिल के साथ अन्य राज्यों और देश की भाषा सिखाई जाएगी. इससे बच्चों को भविष्य में चलकर कई फायदे होंगे. एक तो उनके भाषा ज्ञान में सुधार होगा, दूसरा जब वह वहां पर सेवायोजित होंगे, तो उन्हें रोजगार के भी अवसर आसानी से मिल सकेंगे.
जिले के इतने विद्यालयों का किया गया है चयन
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के 37 राजकीय इंटर कॉलेज, 25 वित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालय के साथ 142 वित्त विहीन विद्यालय को शामिल किया गया है. इस भाषा ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न देशों की भाषा सीखने के साथ-साथ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. जिससे बच्चों को फायदा हो सकेगा.
शत प्रतिशत मिलेगा लाभ
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि हमारे देश में विविधता बड़े पैमाने पर है और भाषा उसका एक तत्व है. ऐसे में बच्चों को विभिन्न देशों की भाषा सीखने के निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिए गए हैं. इससे बच्चों को कई फायदे होंगे. इसके साथ ही उनकी संस्कृति और सभ्यता भी मजबूत होगी. कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके इसके लिए एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाया जाएगा. जिसके जरिए कार्यक्रम की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी और भविष्य में इसके बहुत बड़े फायदे बच्चों को मिलेंगे.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 16:27 IST