अमेठी: खुद का रोजगार शुरू करना है और प्रशिक्षण की जरूरत है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बड़ौदा रोजगार संस्थान अमेठी की तरफ से बेरोजगारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर बेरोजगारों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाता है, जिससे इन्हें काम मिल सके और वे अपने खुद के स्वरोजगार की स्थापना कर सकें. जनपद अमेठी के गौरीगंज के विकास भवन स्थित बडौदा स्वरोजगार संस्थान की तरफ से यह प्रशिक्षण दिया जाता है.
क्या है एज लिमिट
18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के बेरोजगार चाहे महिला हों या पुरुष इसमें शामिल हो सकते हैं. इस प्रशिक्षण में मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग, जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण, हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण, अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण, टेडी बेयर बनाने का प्रशिक्षण जैसे तमाम ऐसे प्रशिक्षण दिए जाते हैं. काम सीखने के बाद खुद के रोजगार की शुरुआत 10 हजार रुपए खर्च करके की जा सकती है. खास बात यह है कि प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी तरीके से निशुल्क है और इसमें कोई भी शुल्क संस्थान की तरफ से आवेदक से नहीं लिया जाता.
इन कागजों की पड़ेगी जरूरत
प्रशिक्षण लेने वाले को आधार कार्डस पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, निवास प्रमाण पत्र के साथ मोबाइल नंबर आदि अपने आवेदन के दौरान दर्ज करना होगा. आवेदन के बाद उसका सत्यापन कर लाभार्थी को लाभ दिया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स का मैच करना जरूरी है, कहीं कोई समस्या आने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.
बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ना है उद्देश्य
संस्थान के प्रमुख प्रकाश जायसवाल बताते हैं कि इस प्रशिक्षण से बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर सकेंगे, इससे उन्हें फायदा होगा. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य ही बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना है इसलिए समय-समय पर स्वरोजगार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अपनी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण ले सकते हैं.
Tags: Amethi news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 10:35 IST