Last Updated:
Vegetables Farming: अमेठी के किसान तीरथ दास मौर्य ने जैविक सब्जियों की खेती से अपनी तकदीर बदली है. 2010 से सब्जियों की खेती कर रहे तीरथदास अब लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. जबकि इस खेती में लागत बेहद कम आती है. क…और पढ़ें
सब्जियों की खेत में मौजूद किसान
हाइलाइट्स
- अमेठी के तीरथदास मौर्य जैविक सब्जियों से कमा रहे लाखों.
- 2010 से सब्जियों की खेती कर रहे हैं तीरथदास.
- कम लागत में जैविक खेती से हो रहा बंपर मुनाफा.
आदित्य/ कृष्ण अमेठी: मेहनत और लगन से काम किया जाए तो खेती किसानी में भी अपनी तकदीर और तस्वीर को बदला जा सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी है अमेठी जिले के किसान की. जी हां अमेठी जिले के एक किसान प्रगतिशील किसान के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. गेहूं धान की अपेक्षा सब्जियों की खेती में उन्हें अत्यधिक मुनाफा हो रहा है. करीब 10 सालों से वह सब्जियों की खेती कर रहे हैं और तरह-तरह की मौसमी सब्जियों को उगाकर इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं गौरीगंज तहसील के रहने वाले किसान तीरथ दास मौर्य की. किसान तीरथदास मौर्य ने परास्नातक की पढ़ाई की है. वह 2010 से सब्जियों की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. सब्जियों की खेती में वह मौसम के अनुसार सब्जियां उगाते हैं. जैसे इस मौसम में उनके पास बैगन, गोभी, खीरा, मिर्च, कद्दू, धनिया, प्याज के साथ वर्तमान समय की मौसमी सब्जियां तैयार हैं. जिससे उन्हें बंपर मुनाफा हो रहा है.
जैविक तरीके से करते हैं सब्जियों की खेती
किसान तीरथदास मौर्य रासायनिक उर्वरकों का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करते हैं, बल्कि इसके बजाय वह गोबर की खाद का प्रयोग करते हैं और हरी खाद का इस्तेमाल कर वे जैविक तरीके से सब्जियों की खेती करते हैं. सब्जियों को तैयार करने से पहले वह गोबर की खाद खेतों में सड़ाकर फिर उसकी गहरी जुताई करते हैं. फिर उसके बाद उन खेतों में सब्जियों को तैयार करते हैं. जिससे उनकी सब्जियां रोग रहित होती हैं और ज्यादा पैदावार देती हैं.
पहले परिवार चलाना था मुश्किल अब होता है डबल मुनाफा
किसान तीरथ दास मौर्य ने बातचीत में बताया कि पहले उन्हें परिवार चलाना मुश्किल होता था. परिवार की ज़रूरतें नहीं पूरी होती थी, लेकिन जब से उन्होंने सब्जियों की खेती की, तब से उन्हें मुनाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह 30 हजार रुपए की लागत लगाते हैं, तो उन्हें एक सीजन में लाखों रुपए का फायदा होता है. उनकी सब्जियां आसानी से बिक जाती हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता,
Amethi,Sultanpur,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 09:15 IST
इस खेती ने किसान की बदल दी तकदीर! मामूली लागत में कमा रहा लाखों का मुनाफा, बंप