15.5 C
Munich
Wednesday, October 23, 2024

यूपी पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख पक्की न होने से छात्र नाराज, बोले – चार साल में कराते हैं एक एग्जाम

Must read


Prayagraj: अपने घर से दूर दिल्ली और प्रयागराज जैसे शहरों में रहकर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और अधिकारी बनने का सपना देखते हैं. वह परीक्षा की आस में दिन-रात एक करते हुए कठिन मेहनत करते हैं जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके. लेकिन इन लाखों छात्रों की आशाओं को तब धक्का लगता है जब परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद बार-बार बदल जाए.

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा की. इस एग्जाम की तिथि में दो बार बदलाव किया जा चुका है. इसको लेकर प्रयागराज में रहने वाले लाखों परीक्षार्थियों के चेहरे पर उदासी है. आयोग के इस निर्णय पर प्रतियोगी छात्रों की प्रतिक्रिया जानने के लिए लोकेल 18 की टीम छात्रों के बीच गई और उनसे जाना कि वे इस बारे में क्या सोचते हैं.

UPSSSC की राह पर चल दिया UPPSC
लोकल 18 से बातचीत में छात्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की राह पर चल पड़ा है. ये भी एक परीक्षा को पूरा करने में 4 साल लेने लगे हैं. यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस परीक्षा की तिथि पहले 27 मार्च निर्धारित की गई थी लेकिन समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद, समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के साथ-साथ पीसीएस की तिथि भी आगे बढ़ाकर 27 अक्टूबर कर दी गई. अब एक बार फिर आयोग ने केंद्र की उपलब्धता का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया है और नई तिथि घोषित करने की बात कही है। इससे छात्रों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

मानसिक रूप से परेशान हैं छात्र 
प्रतियोगी छात्र आशुतोष पांडे ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि ऐसी आशा की जा रही है कि एग्जाम को 2 दिन में आयोजित किया जाएगा. ऐसा होता है तो यूपीपीसीएस परीक्षा की मौलिकता खत्म हो जाएगी क्योंकि इस परीक्षा में फिर नॉर्मलाइजेशन का बहाना मिल जाएगा. इससे छात्रों के नंबर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.
प्रतियोगी छात्र अशोक पांडे कहते हैं कि आयोग बिना कोई साफ जानकारी दिए छात्रों को दुविधा में डाल रहा है, जिससे छात्र परीक्षा की तिथि को लेकर मानसिक रूप से तैयार नहीं हो पा रहे हैं. इसका खामियाजा ज्यादातर छात्रों को ही भुगतना पड़ रहा है. वहीं, एक अन्य छात्र ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन उनके अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं और अलग-अलग कारणों का हवाला देकर छात्रों के भविष्य से लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं.

Tags: Allahabad news, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article